Wednesday, July 16

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ-मुजफ्फरनगर में 16 जुलाई से स्कूल बंद, आठ दिनों तक छुट्टी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 जुलाई (प्र)। हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और अब मेरठ में कांवड़ियों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। वहीं, कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ने लगी हैं। इसके मद्देनजर 16 से 23 जुलाई तक जनपद में सभी स्कूल बंद रहेंगे। मेरठ के डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को शिवरात्रि है। इसके बाद 24 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। मुजफ्फरनगर में भी 16 से स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।

मेरठ डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने सोमवार को आदेश जारी किया कि 16 जुलाई से 23 जुलाई तक प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूल, सरकारी, प्राइवेट, यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई में छुट्टी रहेगी। छुट्टियां कांवड़ यात्रा के तनाव और यात्रियों की भारी आवाजाही को ध्यान में रखकर दी गई हैं। 23 जुलाई तक अवकाश रहेगा, जबकि 24 जुलाई को स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे। डीएम ने स्पष्ट किया कि गैर-आदेशित विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मुजफ्फरनगर के डीएम ने सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने सभी स्कूलों को आदेश भेजे हैं। डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर परिषदीय, माध्यमिक, डिग्री और तकनीकि बोर्ड की शिक्षण संस्थाएं 16 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगी। यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी आदेश लागू रहेगा। सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय अगर खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन ने सोमवार दोपहर से दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे कर दिया। जिसके कारण अब एक ही लाइन में वाहनों की आवाजावी है। एक ही लाइन होने के कारण मुरादनगर में भीषण जाम लग गया। 10 मिनट का सफर तय करने में लोगों को 2 से 3 घंटे का समय लगा। यातायात पुलिसकर्मी भी मौके पर तैनात होकर यातायात को सुचारु करने में जुट गए।

नियंत्रण उपाय व प्रशासनिक रणनीति
वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था सुबह और शाम दोनों समय लागू की गई है।
कुछ मार्गों को दो तरफा संकुचित ट्रैफिक के लिए भी बंद रखा गया है, ताकि कांवड़ियों और आम राहगीरों के बीच टकराव न हो।

पुलिस बल तत्पर और सीसीटीवी निगरानी
स्थानीय एवं राज्य पुलिस को कांवड़ मार्ग पर सतर्क रहने के निर्देश हैं।
मोबाइल पुलिस नक़्कार व चौकियों की स्थिति को मजबूत किया गया है।
CCTV कैमरे, ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

नगर निगम व स्वास्थ्य प्रबंध
नगर निगम द्वारा मल्टी परपज़ टॉयलेट पॉइंट, पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था संचालित कराई जा रही है।
मेडिकल टीम, एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

सोमवार को ट्रैफिक वनवे होने के कारण मनोटा से मोरटा तक दिल्ली-मेरठ मार्ग पर करीब 10 किमी लंबा जाम लग गया। गर्मी में जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर वाहन हाईवे पर रेंग रेंग कर चले। अब हाइवे की एक लाइन पर कांवड़िए और दूसरी लाइन पर वाहन चलाए जा रहें है।

मुरादनगर को पार करने में वाहन चालकों को काफी समय लग रहा है, इसके अलावा आने और जाने वालों की लंबी कतारे भी सड़क पर लगी है। एम्बुलेंस, स्कूल बस व वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे नजर आए।

Share.

About Author

Leave A Reply