Thursday, July 31

खेल-खेल में बच्चे ने दोस्त के सीने में मारा थ्रेड कटर, इलाज के दौरान मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

पटेल नगर 30 जुलाई। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लड़के की मौत हो गई. वह अपने दोस्त के साथ खेल रहा था. खेल-खेल में दोस्त ने लड़के को थ्रेड कटर चुभा दिया था. थ्रेड कटर सीधा उसके दिल में लग गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लड़के को बचाया नहीं जा सकता. डॉक्टरों ने बताया कि थ्रेड कटर लड़के की दिल में लगा, जिससे उसका दिल पंचर हो गया और बाद में लड़के की मौत हो गई.

खेल में एक दोस्त ने दूसरे को पकड़ा तो उसने खुद को छुड़ाने के लिए थ्रेड कटर चुभा दिया. उस थ्रेड कटर ने हार्ट को पंचर कर दिया, जिसकी वजह से मृतक तड़पने लगा. आनन फानन में उसको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका. हादसा दो दोस्तों के बीच खेल-खेल में हुआ. इसलिए पीड़ित परिवार ने कोई केस करने से इनकार कर दिया.

ये मामला कानपुर के पटेल नगर से सामने आया, जहां एक स्मॉल स्केल जूता फैक्ट्री में 17 साल का सुरजीत काम करता था. उसी फैक्ट्री में उसका एक 12 साल का दोस्त भी काम करता था. मंगलवार रात को दोनों फैक्ट्री में खेल रहे थे और खेल-खेल में सुरजीत ने अपने दोस्त को पीछे से पकड़ लिया. अपने आप को छुड़ाने के लिए दोस्त ने वहां रखा थ्रेड कटर सुरजीत को चुभा दिया, लेकिन वह थ्रेड कटर सीधे सुरजीत के दिल में लगा और उसका दिल पंचर हो गया. थ्रेड कटर चुभाने वाले लड़के ने ही इसकी जानकारी अपने परिवार और फैक्ट्री मालिक को दी.

फैक्ट्री मालिक और परिजन पहले सुरजीत को प्राइवेट अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने चेक करने के बाद सुरजीत को कांशीराम सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. कांशीराम में इलाज के दौरान सुरजीत की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में यही पता चला है कि खेल खेल में थ्रेड कटर लगने से सुरजीत की मौत हुई है.

Share.

About Author

Leave A Reply