Monday, August 11

यूपी पुलिस भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 01 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति (UPPRPB) की ओर से हाल ही में एक नई ऑफिशियल वेबसाइट Uppbpb.Gov.In लॉन्च की गई है। साथ ही, यूपी पुलिस ने यूपी पुलिस वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) ऑनलाइन फॉर्म 2025 का विवरण भी जारी किया है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, जो भी उम्मीदवार आगामी यूपी पुलिस रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले नई वेबसाइट पर OTR प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए कि वे OTR के बिना, नई नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते। भविष्य में किसी भी यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण पूरा करना आवश्यक है। पुलिस वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे लेख में दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं।

यूपी पुलिस ने यूपी पुलिस वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) ऑनलाइन फॉर्म 2025 का विवरण भी जारी किया है। जो उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं:

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश UPPRPB भर्ती पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए सिंपल स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट https://apply.upprpb.in/ पर जाएं।

स्टेप 2 “Register Here” पर क्लिक करें।

स्टेप 3 अब अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भर कर रजिस्ट्रेशन करें, उम्मीदवारों को ई-मेल एवं फोन नंबर,पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।

स्टेप 4 निम्नलिखित पहचानों में से किसी एक का उपयोग कर अपनी पहचान सत्यापित करें:
आधार
डिजिलॉकर
पैन
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट

महत्वूर्ण सूचना
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली को 31 जुलाई 2025 से लागू किए जाने का निर्णय लिया है।

1.यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने भविष्य के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य कर दिया है। जिसमें एरक बार रजिस्ट्रेशन के पश्चात उम्मीदवार को अलग – अलग भर्तियों में आवेदन करने के लिए अपना व्यक्तिगत विवरण (नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि) दो बार भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क है।

2.उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

3.वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार भविष्य में होने वाले विज्ञापन में आवेदन करने में कोई समस्या नहीं होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply