Tuesday, August 12

पत्नी से हुए विवाद में छीनाझपटी में जमीन पर लगा तीन महीने की बच्ची का सिर, मौके पर तोड़ा दम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अगस्त (प्र)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के होटल वाली गली में तीन महीने की मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची के माता, पिता में झगड़ा हो रहा था तभी छीनाझपटी में बच्ची हाथों से छूटी और उसका सिर जमीन पर जा लगा। मासूम की मौत हो गई।

बच्ची की मां और घरवालों ने बच्ची के पिता पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नन्हीं सी जान इतनी चोट सह नहीं पाई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास हुई। अरमान बाइक से अपने ससुराल अमरीन के घर पहुंचा था। यहां पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद अरमान ने बेटी को पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी मो. आजाद ने 25 वर्षीय बेटी अमरीन की शादी साढ़े तीन साल पहले चमन कालोनी निवासी अरमान पुत्र युसुफ से की थी। वह श्यामनगर मे किराए के मकान में रहता है। आरोप है, अमरीन व अरमान में शादी के बाद से ही विवाद चलता आ रहा है। अरमान पर अमरीन मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाती रही है।

अमरीन के तीन माह की बेटी है। वह बीमार रहती है। 15 दिन पहले मारपीट के बाद अमरीन पिता के पास चली गई थी। शनिवार को मान मनौव्वल कर अरमान अमरीन को घर लाया था। सोमवार को वह अमरीन संग सनाया को लेकर जिला अस्तपाल गया। यहां डाक्टरों ने सनाया को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वह मेडिकल कालेज गया।

यहां डाक्टरों को दिखाकर वह दोपहर में वापस घर आया। यहां उपचार को लेकर पति-पत्नी में फिर कहासुनी हो गई। अमरीन का आरोप है, अरमान ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने शोर मचाकर विरोध किया तो उसने सनाया को उसकी गोद से छीन लिया ओर जमीन पर बुरी तरह पटक दिया। बीमार सनाया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

शोर सुनकर आसपास के लोग आए। बच्ची को डाक्टर के पास ले गए। उसने उसे मृत घोषित कर दिया गया। अमरीन ने मायके में घटना की जानकारी दी। पिता मो. आजाद स्वजन पहुंचा। उसने पुलिस को सूचना दी।

अरमान ने अमरीन व ससुरालियों के आरोप को गलत बताया। कहा, सनाया की मौत की बीमारी से हुई है। उसने उसे नहीं पटका।

लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची 15 दिन से बीमार चल रही थी। इसी दौरान पति-पत्नी में विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि विवाद के दौरान बच्ची अपनी बुआ के हाथों से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply