Friday, August 29

एसएसपी का भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख, 95 हेड कांस्टेबल के तबादले

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 अगस्त (प्र)। मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। उन्होंने एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात 95 हेड कांस्टेबल के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई उस समय की गई है जब चार दिन पहले ही एसएसपी ने भ्रष्टाचार और वसूली के आरोपों में चार सब-इंस्पेक्टर समेत 21 पुलिस कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी।

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने स्पष्ट किया है कि जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उनका कहना है कि अपराध नियंत्रण और पुलिस की छवि सुधारने के लिए यह आवश्यक कदम है।

पुलिस विभाग में लगातार हो रही इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हलचल मची हुई है। एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। एसएसपी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply