Friday, August 29

सेना के जवान को टोलकर्मियों ने बांधकर लात-घूसे और डंडे बरसाए

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 अगस्त (प्र)। मेरठ में सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा गया। टोल पर 8-10 टोलकर्मियों ने आर्मी जवान पर हमला कर दिया। जवान ने भागने की कोशिश की तो उसे पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया। पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 8 से 10 लोग एक युवक को पकड़कर, खंभे से बांधकर पीटते दिख रहे हैं। घटना सरुरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा का है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राजपूत बटालियन में तैनात सेना के जवान कपिल (26) कांवड़ यात्रा के दौरान अपने सरुरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका छुट्टी पर आए थे। कपिल की छुट्टी ख़त्म हो गई थी और वो रविवार को श्रीनगर वापस जा रहे थे। उनकी दिल्ली से सुबह 5 बजे फ्लाइट थी। रात 8 बजे के करीब वह अपने भाई के साथ घर से निकले। जैसे ही कार मेरठ करनात हाईवे पर भूनी टोल सरुरपुर थाना इलाके पर पहुंची। तो टोल पर बहुत लंबी लाइन और भीड़ थी।

कपिल ने बताया- मैंने टोलकर्मियों को अपना आर्मी का कार्ड दिखाया और बोला- सेना में जवान हूं और लोकल का रहने वाला हूं। मुझे जल्दी जाने दीजिए नहीं तो मेरी श्रीनगर की फ्लाइट मिस हो जाएगी। मुझे अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी है। टोलकर्मी इसके बाद भी नहीं माने। उन्होंने बहस शुरू कर दी।

इसके बाद टोल प्लाजा पर तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्‌टू (32) जो छुर गांव सरधना थाना का रहने वाला है वो भी मौके पर आ गया। उसने हाथापाई शुरू कर दी। इससे मेरे नाक पर चोट लग गई। मैं बाहर निकला तो ये लोग मुझे मारने लगे। मुझे बचाने आए मेरे भाई देवेंद्र को भी टोल कर्मियों ने पीटा।
वहीं घायल फौजी कपिल ने भी अपने साथ हुई मारपीट की सूचना अपने घरवालों को फोन करके दी। थोड़ी देर बाद 10-15 लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए। इसमें मैनापूठी गांव निवासी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक चौहान भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों और अभिषेक चौहान ने मिलकर टोल पर हंगामा कर दिया।
सूचना पर सरधना थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। हंगामा करने वालों को शांत कराया। अभिषेक चौहान ने भूनी टोल प्लाजा के मैनेजर शंकर लाल शर्मा से कहा कि मारपीट करने वाले स्टाफ को टोल से हटाया जाए। इसके बाद मैनेजर ने एनएचएआई के अफसरों से फोन पर बात की। रात लगभग साढ़े नौ बजे तक टोल पर हंगामा चलता रहा। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर लोगों को वापस भेजा।
वहीं फौजी कपिल और टोल प्लाजा स्टाफ दोनों ही पक्षों ने सरुरपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply