मेरठ 20 अगस्त (प्र)। परतापुर इंटरचेंज से बेगमपुल तक केवल 15 मिनट…। यह लक्ष्य हासिल करने को यातायात पुलिस व नगर निगम जुट गई है। सोमवार को यातायात पुलिस व निगम टीम की चेतावनी को हल्के में लेना दुकानदारों को भारी पड़ा। सड़क पर आगे तक सजाई गई दुकानों को नगर निगम के बुलडोजर ने नेस्तनाबूद कर दिया। लोग सामान उठाकर, खोखों व ठेलों को लेकर भागते नजर आए। टीम ने काफी सामान जब्त किया।
अभियान के बाद बेगमपुल से भैंसाली बस अड्डे तक सड़कें चौड़ी नजर आईं। उधर, यातायात पुलिस ने मंगलवार को भैंसाली बस अड्डे से महताब सिनेमा तक अतिक्रमण हटाने को अनाउंस किया। चेतावनी दी कि बुधवार को बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाया जाएगा। परतापुर से बेगमपुल तक वाहनों को सुगम रास्ता देने को यातायात पुलिस, नगर निगम, रोडवेज व पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया है। लक्ष्य है, 14 किमी का यह सफर 15 मिनट में पूरा हो। अभी इसे पूरा करने में 35-40 मिनट लगते हैं। जांच पड़ताल में जाम का कारण अतिक्रमण मिला।
सोमवार को यातायात पुलिस, नगर निगम ने बेगमपुल से भैंसाली बस अड्डे तक अनाउंसमेंट करा दुकानदारों को स्थायी अस्थायी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। दुकानदारों ने उस समय तो सामान हटा लिया लेकिन शाम को फिर सड़कों पर दुकानें सजा दीं। मंगलवार दोपहर यातायात पुलिस, निगम टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची। टीम ने सड़क पर रखा सामान ट्रक में डालना शुरू किया। बाहर निकले टिनशेड, नाली के ऊपर निर्माण व चबूतरे तोड़े गए। कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जेल भेजने व जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। चार घंटे में तीन ट्रक से ज्यादा सामान जब्त किया। लोग अपना सामान वापस मांगते रहे लेकिन टीम ने इन्कार कर दिया । भैंसाली बस अड्डे के बाहर लगे होटल, ठेले व पार्किंग भी हटा दी गई।
खुद नहीं हटाया तो आज बुलडोजर हटाएगा अतिक्रमण
सीओ अभिषेक पटेल, टीआइ विनय कुमार शाही ने कहा कि दिल्ली रोड पर बेगमपुल से परतापुर इंटरचेंज तक जाम समाप्त करने को हर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को भैसाली बस अड्डे से महताब सिनेमा तक अतिक्रमण हटाने को उन्होंने अनाउंस किया। कहा, बुधवार सुबह तक दुकानदार खुद स्थायी अस्थायी अतिक्रमण हटा लें, वरना बुलडोजर से अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया जाएगा। फिर से अतिक्रमण करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। दिल्ली रोड पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।
