Friday, August 29

एलेक्जेंडर क्लब चुनाव दोनों पैनलों ने परिचय सम्मेलन कर दिखाई ताकत, चुनाव की मंजिल अभी दूर कौन कौन टिकेगा समय बतायेगा

Pinterest LinkedIn Tumblr +


मेरठ 29 अगस्त (प्र)। शहर के प्रतिष्ठित और प्रमुख एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के भावी चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसमें अपनी किस्मत आजमाने और जीतने के लिए मतदान की मंजिल अभी दूर होने के उपरांत भी अमित संगल गौरव अग्रवाल राकेश जैन विपिन सोढ़ी और विपिन अग्रवाल ग्रुप तो दूसरी तरफ परिवर्तन परिवार के बैनर पर क्लब के चुनाव में उतरने की भरपूर तैयारी कर रहे रोटेरियन शिक्षाविद् डा0 ब्रजभूषण सीए संजय रस्तोगी वरिष्ठ रोटेरियन उद्योगपति संजीव रस्तोगी झनकार प्रो0प्रवीन दुबलिश संजय कुमार द अध्ययन पैनल से चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों द्वारा परिचय सम्मेलन की कड़ी में दोनों ग्रुपों ने बीती रात को अपना दूसरा आयोजन किया। अमित संगल और गौरव ग्रुप ने गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी और संजीव व संजय रस्तोगी जेपी अग्रवाल संजय कुमार पैनल ने वेस्ट एण्ड रोड स्थित रंगमहल में अपने परिचय सम्मेलन आयोजित किये और सभी को शक्ति का अहसास कराया।

अभी नामांकन में काफी दिन शेष है पैनल भले ही दोनों ग्रुप घोषित कर चुके हो मगर ताकत प्रदर्शित करने की कसर कोई नहीं छोड़ रहा है। गत रात को वरिष्ठ रोटेरियन डा0 ब्रजभूषण गोयल संजय रस्तोगी सीए संजीव रस्तोगी झनकार ग्रुप के द्वारा घोषित किये गये अपने पैनल के उम्मीदवारों जेपी अग्रवाल उपाध्यक्ष, संजय कुमार द अध्ययन सचिव, राहुल दास द्वारा हुआ। कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगे। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अंशुल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, सीए कमल अग्रवाल, करण अरविन्द जैन (लाली), निमिष खेत्रपाल (निशु), ओम रस्तोगी कैन्ट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी (सुधीर रजबन), रामकुमार गुप्ता (खेमा), शैलेंद्र रस्तोगी, सिद्धांत अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा (दिव्या पम्प्स) और उमेश अग्रवाल शारदा प्रत्याशी होंगे।
यहां परिचय सम्मेलन का सफल संचालन प्रोफेसर प्रवीन दुबलिश ने किया।
दूसरी तरफ अमित संगल गौरव अग्रवाल पैनल से यह लड़ेंगे चुनाव
क्लब चुनाव को लेकर राकेश जैन-विपिन अग्रवाल, अमित संगल, विपिन सोढ़ी, गौरव अग्रवाल पैनल ने भी गुरुवार शाम को ही होटल हारमनी में विशेष सम्मेलन किया। उपाध्यक्ष पद पर शुभेन्द्र मित्तल, सचिव पद पर अंकुर जग्गी, कोषाध्यक्ष के लिए अजय अग्रवाल व कार्यकारिणी के लिए अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मोहित जैन, सचिन मांगा, शम्मी सपरा, शाश्वत जुनेजा, डा.शुभम जैन व डा स्वाति जैन सदस्यों से रुबरु हुए। इस पैनल ने एक सप्ताह पूर्व प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी थी। इनके द्वारा पिछले वर्षों में क्लब के विकास को रिकार्ड कार्यों को लेकर वोट की अपील की गई। सभा में विपिन अग्रवाल, अमित संगल, गौरव अग्रवाल, अविनाश जुनेजा, राशि अग्रवाल मौजूद रहे।

वैसे तो दोनों ही ग्रुप के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में अपने साथ ज्यादे सदस्यों की संख्या दर्शाने के लिए भरपूर प्रयास किया गया था लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि नामांकन व नाम वापसी तक किस किस ग्रुप से कौन कौन बना रहेगा नहीं कहा जा सकता। असली तस्वीर नामांकन वापसी के बाद उभरकर आयेगी। ऐसी चर्चा दोनों ग्रुप के कार्यक्रम में सुनने को मिली।
रंग महल में आयोजित परिचय सम्मेलन में पूर्व रोटरी गर्वनर डा0 ब्रजभूषण गोयल विवेक गर्ग हर्ष गर्ग तान्या अजय रस्तोगी चित्राप्रकाशन वरिष्ठ अधिवक्ता केके गर्ग अरविन्द जैन लाली नवीन अरोड़ा हारमनी डीएस सेठी राहुल मित्तल कैन्हया राजवंशी डा0 राजेश प्रियांशु द अध्ययन अमन अग्रवाल सिन्टू भाई आकाश खन्ना अपार अग्रवाल बंटी भाई एडवोकेट संदीप गोयल करन गोयल तथा अमित संगल गौरव अग्रवाल ग्रुप के सम्मेलन होटल हारमनी में जय शंकर बिल्ला नवीन मित्तल मुकेश जैन राजू जैन सन्नी अग्रवाल सरदार छोटू हर्ष प्रधान बिष्ट आदि नजर आये।

Share.

About Author

Leave A Reply