Friday, August 29

अंडर-19 किक्रेट खिलाड़ी इम्तियाज निकला लुटेरा, बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर करता था वारदात

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अगस्त (प्र)। मेरठ में अंडर- 19 के क्रिकेट खिलाड़ी इम्तियाज लुटेरा निकला है। मेरठ के टीपी नगर थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी लोगों पर अपनी बहन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर उनके साथ वारदात करता था।
लोगों को पुलिस का डर दिखाकर उनसे लूटपाट करता था फिर फरार हो जाता था। आरोपी इम्तियाज पर विभिन्न थानों में 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी इम्तियाज साल 2014 में अंडर-19 में कानपुर क्रिकेट टीम में सिलेक्ट हुआ था। लेकिन उसके चोट लग जाने के कारण वो खेल नहीं पाया था। टीम से बाहर हो गया था।
इसके बाद से आरोपी लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। घर के हालात बिगड़ने लगे और उसने लूटपाट शुरू कर दी। इम्तियाज गांव में प्रधानी का चुनाव भी लड़ चुका है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

अभी 15 अगस्त को इम्तियाज ने पुट्‌ा फाटक इलाके में आर्यन गोयल नामक व्यक्ति के हाथ से सोने का कड़ा निकाला था। आर्यन पुत्र विपिन गोयल की तरफ से टीपी नगर थाने में तहरीर दी गई थी। जिसमें उसने बताया कि इम्तियाज ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने का झूठा आरोप लगाकर उसे धमकाया, डराया था। उससे कहा कि छेड़छाड़ के मामले में ऐसा फंसेगा कि बाहर नहीं आ पाएगा। उसने मुझे पुलिस का डर भी दिखाया था।​​​​​​​

झूठे केस में फंसाकर कार के डैशबोर्ड में रखा सोने का कड़ा निकालकर ले गया। पुलिस ने आर्यन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगी थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी इम्तियाज को अरेस्ट किया। उसके पास से पुलिस को सोने का कड़ा और 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।

आरोपी इम्तियाज अली 34 साल का है। पिता का नाम लियाकत अली है। मूल रूप से पाली गांव थाना बागपत का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में इम्तियाज ने बताया कि साल 2014 में वह अंडर-19 क्रिकेट कानपुर टीम में सलेक्ट हुआ था। लेकिन उसे चोट लग जाने के कारण वो टीम से बाहर हो गया। इसके बाद घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। उसने प्रधानी का चुनाव भी लड़ा जिसमें भारी कर्ज हो गया। कर्ज उतारने के लिए उसने चोरी-चकारी एवं धोखाधड़ी का रास्ता अपनाया। वह लोगों पर बहन/रिश्तेदार से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर उन्हें डराता और फिर उनसे कीमती सामान व पैसे हड़प लेता था। इन मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।

इम्तियाज पर ये मुकदमे हैं दर्ज
मु0अ0सं0 115/2022 धारा 392, 411 आईपीसी थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर
मु0अ0सं0 159/2024 धारा 406, 411, 420 आईपीसी थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद
मु0अ0सं0 155/2019 धारा 506 आईपीसी थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत
मु0अ0सं0 123/2025 धारा 316(2)/318(4) बीएनएस थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर
मु0अ0सं0 126/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/4/25/28 आर्म्स एक्ट थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर
मु0अ0सं0 502/2025 धारा 304(2) बीएनएस थाना बड़ौत जिला बागपत
मु0अ0सं0 448/2025 धारा 303(2)/318(2)/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टीपीनगर मेरठ

Share.

About Author

Leave A Reply