मेरठ 30 अगस्त (प्र)। बागपत रोड से रेलवे रोड को जोड़ने के लिए बनाई जा रही लिंक रोड के पूरी होने की उम्मीद फिर जगी है। आशीर्वाद अस्पताल के मालिक द्वारा जमीन देने से मना करने पर अब मेरठ विकास प्राधिकरण अस्पताल के बराबर में खाली पड़ा प्लॉट खरीदेगा। मेडा ने प्लॉट मालिक से सहमति ले ली है। मेडा, प्लॉट की जमीन की रिपोर्ट तहसील से निकलवा रहा है। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी से प्लॉट की कीमत और मुआवजा तय कर प्लॉट मालिक को भुगतान कर दिया जाएगा।
बागपत रोड से रेलवे रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड की लंबाई करीब 850 मीटर है। लोक निर्माण विभाग ने रोड तैयार कर दी है, लेकिन आशीर्वाद अस्पताल की वजह से इसे बागपत रोड से लिंक नहीं किया जा सका है। आशीर्वाद अस्पताल की 45 मीटर जमीन लेने को मेरठ विकास प्राधिकरण ने सर्किल रेट से दोगुना दर से मुआवजे प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसकेलिए अस्पताल मालिक ने भी सहमति दे दी थी, लेकिन रजिस्ट्री से पहले उसने हाथ खड़े कर दिए। अस्पताल मालिक मार्केट रेट की मांग कर रहा है।
इसके बाद मेडा ने अस्पताल के बराबर में करीब 60 वर्ग मीटर के प्लॉट को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेडा वीसी संजय कुमार मीना का कहना है प्लॉट का फ्रंट करीब 8 मीटर चौड़ा है। इसके मिलने से कुछ दूर तक लिंक रोड की चौड़ाई 8 मीटर रहेगी, जबकि रोड का बाकी हिस्सा 12 से 14 मीटर चौड़ा है। प्लॉट के लिए मालिक ने भी सहमति दे दी है।
अब इसकी खरीद के लिए बोर्ड से सर्कुलेशन कराया जाएगा। तहसील से रिपोर्ट मंगाई जा रही है और इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी से प्लॉट के लिए दिए जाने वाले मुआवजे को तय कराया जाएगा।
लिंक रोड की मांग करीब 30 साल से की जा रही है। सेना ने अपनी आवासीय कॉलोनी परिसर में से 2.369 एकड़ जमीन दी है। मेडा की तरफ से सड़क निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण को सौंपा गया है। लाखों लोगों को इससे लाभ मिलेगा। बागपत रोड से रेलवे रोड तक आवागमन आसान हो जाएगा।
