जम्मू 30 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के रियासी और रामबन में कुदरत ने कहर बरपाया है। शनिवार को भूस्खलन और बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। दोनों हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई। रामबन में बादल फटने से चार लोगों की जान चली गई, वहीं, रियासी में भूस्खलन से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।
रियासी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने से कच्चा मकान गिर गया। जिसमें पति, पत्नी और 5 बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबने से एक ही परिवार के सभी सदस्यों की जान चली गई।
मृतकों की पहचान नजीर अहमद व उसकी पत्नी वजीरा बेगम के रूप में हुई है।
बिलाल अहमद पुत्र नज़ीर अहमद, 13 वर्ष, मोहम्मद मुस्तफा पुत्र नज़ीर अहमद, 11 वर्ष, मोहम्मद आदिल पुत्र नज़ीर अहमद, 8 वर्ष, मोहम्मद मुबारक पुत्र नज़ीर अहमद, 6 वर्ष और मोहम्मद वसीम पुत्र नज़ीर अहमद, 5 वर्ष के रूप में हुई है।
उधर, रामबन में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं। लापता लोगों की तलाशी जारी है। राहत-बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, राहत और बचाव दल को तुरंत प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं। अचानक हुए इस बादल फटने की घटना से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्रभावित क्षेत्र में बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है. इसके अलावा, पीड़ितों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विस्थापित परिवारों को आश्रय देने और भोजन, पानी और बुनियादी चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं.अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी.
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के रामबन, जम्मू, पुंछ, किश्तवाड़ और उधमपुर में भारी बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रामबन और रियासी से पहले जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ और कठुआ बादल फटने की तबाही देख चुका है.
भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर में यात्रियों की मदद के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. पहली ट्रेन 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे जम्मू से दादन (मऊ) के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन लुधियाना,नई दिल्ली,ग्वालियर और भोपाल होते हुए जाएगी। इसमें फर्स्ट एसी,सेकेंड एसी, थर्ड एसी,थर्ड एसी इकोनॉमी,स्लीपर और जनरल के डिब्बे होंगे. दूसरी ट्रेन 30 अगस्त को शाम 5 बजे जम्मू से छपरा के लिए निकलेगी।यह लुधियाना, मुरादाबाद, गोंडा और बस्ती होकर जाएगी. इसमें भी एसी, इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं. रेलवे ने बताया है कि दोनों ट्रेनों के प्रस्थान समय अस्थायी हैं और हालात के हिसाब से बदल सकते हैं.
