मेरठ 30 अगस्त (प्र)। शहर के प्रतिष्ठित एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के होने वाले चुनाव से संबंध नई नई बातें और चर्चाऐं रोज ही सुनने को मिल रही है। कुछ ऐसी होती है जो हवा में उड़ा दी जाती है तो कई सदस्यों के संज्ञान में आनी चाहिए इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए आज आनाधिकृत सूत्रों से एक खबर सुनने को मिली कि एलेक्जेंडर क्लब के 14 सितंबर को होने वाले मतदान और उससे पहले की कार्रवाई पूर्ण कराने के लिए कुछ लोगों ने एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के यहां एक पत्र देकर मांग की है कि क्लब के चुनाव की पूर्ण कार्रवाई किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में कराई जाए। खबर लिखे जाने तक पत्र पर किस किस के हस्ताक्षर है और किस अधिकारी को दिया गया है यह तो पता नहीं चल पाया लेकिन मौखिक सूत्रों का कहना था कि पत्र दिया गया है और अब पुनः एक आध दिन में जिलाधिकारी से मिलकर उस पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। बताते चले कि जिलाधिकारी क्लब के अध्यक्ष होते है इसलिए समझा जाता है कि जब मांग उठी है तो इस पर कार्रवाई भी जरूर हो सकती है। स्मरण रहे कि पहले भी एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के चुनाव डिप्टी रजिस्टार चिट् फंड सोसायटी एवं सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कराये गये है। देखना यह है कि वर्तमान में दिये गये पत्र पर क्या कार्रवाई होती है।
एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब चुनावः परिवर्तन परिवार की तिकड़ी ने मचा रखा है धमाल, कांटे की होगी दोनों में टक्कर
जैसे जैसे एलेक्जेंडर क्लब चुनाव हेतु नामांकन का समय निकट आता जा रहा है वैसे वैसे इस चर्चा के बावजूद कि कुछ पदाधिकारी व सदस्य पद के उम्मीदवारों में हो सकता है अभी बदलाव। लेकिन जो भी हो फिलहाल अमित संगल गौरव अग्रवाल राकेश जैन विपिन सोढ़ी और विपिन अग्रवाल ग्रुप के साथ साथ परिवर्तन परिवार के डा0 ब्रजभूषण संजय रस्तोगी सीए संजीव रस्तोगी झनकार अनिल अग्रवाल लोहेवाले प्रो0 प्रवीन दुबलिश आदि ग्रुप के कार्यकारिणी और ऊपर के तीन पदों के उम्मीदवार चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां घर घर जाकर सदस्यों से मिल रहे है वहीं परिचय सम्मेलन भी इनके द्वारा आयोजित किये जा रहे है। परिवर्तन दल का तीसरा परिचय सम्मेलन कल 31 अगस्त को गढ़ रोड स्थित राजा रानी मंड़प में होगा। जहां तक पता चल रहा है पदाधिकारी व सदस्यों से ज्यादा चुनाव जीतने का प्रयास उन्हें लड़ाने वाले पैनल के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।
उपलब्धियां गिनाने में लगे
अब एक दूसरे की कमियां गिनाने का दौर भी शुरू हो गया है तो दोनों ही पैनल उन्होंने क्या किया और परिवर्तन दल अगर जीता तो वो क्या करेगा यह बताने के साथ साथ बकायदा पूरा विवरण भेजा जा रहा हैं। इसलिए यह कह सकते है कि चुनाव में मुकाबला कांटे का होगा और परिवर्तन परिवार से उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे जय प्रकाश अग्रवाल सेकेट्री पद पर संजय कुमार द अध्ययन कोषाध्यक्ष पद पर राहुल दास हुड़ई भले ही पहली बार चुनाव लड़ रहे हो लेकिन इस तिकड़ी ने चुनाव लड़ा रहे पैनल के वरिष्ठ सदस्यों के सहयोग से चुनावी स्थिति काफी रोचक बना दी है। और लोगों का कहना है कि पता नहीं यह कौन सा सममोहन चला रहे है जो इनके साथ है वो तो है ही जिससे यह पहली बार भी मिल रहे है वो भी इनका समर्थक बनता जा रहा है। वैसे भी संजय कुमार द अध्ययन को काफी समय से मेरठ कालेज और एलेक्जेंडर क्लब आदि की राजनीति का चाणक्य कहा जाता है क्योंकि इनके द्वारा तय की नीति के तहत ही पूर्व में मुकेश गुप्ता ग्रुप ने चुनाव जीता था।
कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी कहां है
पिछली बार सितंबर 2023 में हुए चुनाव में सर्वसमति बनने से निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गये गौरव रस्तोगी ने विरोधी गुट का होने के बावजूद भी बिना किसी कन्टोवर्सी और विवाद के विपिन अग्रवाल और अमित संगल राकेश जैन और गौरव अग्रवाल से मिलकर क्लब के संचालन में अपना पूर्ण सहयोग दिया। तथा क्लब का नया बना गेट उन्हीं की देन है। और जो फंड बढ़ा उसमें भी उनका योगदान बताया जाता है उसके बाद भी गौरव रस्तोगी अभी तक जहां तक पता है या नजर आता है दोनों में से किसी भी ग्रुप के पैनल के परिचय सम्मेलनों में नजर नहीं आ रहे है जबकि यह उम्मीद की जा रही थी कि वो परिवर्तन परिवार के साथ रहेंगे क्योंकि इस ग्रुप मे चुनाव लड़ा रहे सभी सदस्य वो है जो पूर्व में गौरव रस्तोगी को कोषाध्यक्ष बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
