Thursday, November 13

बस अड्डों के लिए जमीन देने वालों को मिलेगा पुनर्वास का लाभ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 अगस्त (प्र)। शहर को जाममुक्त करने के लिए दिल्ली रोड स्थित रोडवेज के भैंसाली बस अड्डे को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है। यह दो हिस्सों में बंटेगा । इनके लिए भूडबराल और मोदीपुरम में भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। अधिग्रहण प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बस अड्डों के लिए जमीन देने वाले भूमि मालिकों को पुनर्वास नीति के तहत पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता भी मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा पुनर्वास के इस लाभ के पात्र भूमि मालिकों के नाम समेत प्रस्ताव मंडलायुक्त के पास भेज दिया है। मंडलायुक्त की अनुमति के बाद भूमि अधिग्रहण की घोषणा होगी। भूमि मालिकों को उनके मुआवजा का भुगतान भी होगा।

39,930 वर्ग मीटर भूमि में होगा निर्माण
भैंसाली अड्डे में रोजाना 400 से ज्यादा बसों का संचालन होता है। रैपिड रेल प्रोजेक्ट तैयार कर रही एनसीआरटीसी की मदद से जिला प्रशासन यह कार्य कर रहा है। बस अड्डों के लिए चार गांवों की कुल 39,930 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण हो रहा है। भूड बराल में 28,082 वर्ग मीटर में बस अड्डा बनेगा जबकि मोदीपुरम में 11,848 वर्ग मीटर भूमि में बस अड्डा बनेगा। भूडबराल अड्डे के लिए भूडबराल के नौ खसरों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है जबकि मोदीपुरम में सिवाया, पल्हैड़ा व दुल्हेड़ा की 13 खसरों की जमीन ली जा रही है।

अंतिम चरण में अधिग्रहण प्रक्रिया
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को पूरा करने के बाद जिला प्रशासन, तहसील और एनसीआरटीसी की टीम ने भूमि का संयुक्त माप सर्वे (ज्वाइंट मेजरमेंट सर्वे ) किया। जिला प्रशासन द्वारा इस सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन किया गया। नई अधिग्रहण नीति के तहत जमीन देने वाले भूमि मालिकों के लिए पुनर्वास योजना के तहत आर्थिक लाभ का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए कमिश्नर कार्यालय भेजा है। एडीएम भूमि अध्याप्ति राजपाल सिंह ने बताया कि कमिश्नर की स्वीकृति के बाद जमीन अधिग्रहण की अंतिम घोषणा (धारा 19 के तहत ) की जाएगी। भूमि मालिकों के अवार्ड की घोषणा करके उन्हें मुआवजा भुगतान किया जाएगा।

कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद का कहना है कि दोनों बस अड्डों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में काफी विलंब हो चुका है। अब इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करा बस अड्डों का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply