Thursday, November 13

पीएम साहब हरियाणा में ही क्यों देश की हर गरीब व जरूरतमंद महिला को मिले दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रूपये का लाभ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

वर्तमान समय में पिछले कुछ वर्षो से केंद्र व प्रदेश सरकारें मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हर तरह की सुविधा और साधन उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास कर रही हैं। कोई बिजली मुफत देने की बात करता है तो कोई मुफत राशन बंटवा रहा है। कुछ मोबाइल व साईकिल देने में लगे हैं। इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आगामी 25 सितंबर से हम दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की हर अविवाहित महिला को 2100 रूपये की सहायता देगी। पहले चरण में 20 लाख ऐसी महिलाएं शामिल होंगी जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है। साथ ही उनका पति 15 वर्ष से हरियाणा का निवासी हो। यह घोषणा अगर देखें तो मातृशक्ति के हित में अच्छा निर्णय है मगर सवाल यह उठता है कि जिस प्रकार पिता और माता के लिए परिवार में सारे बच्चे एक समान होते हैं उसी प्रकार देश और प्रदेश का हर नागरिक और महिला सरकार के लिए एक समान होनी चाहिए और इस तरह देश की हर महिला को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। आखिर ऐसा कैसे किया जा सकता है कि कुछ को सहायता दी जाए और लाभ पहुंचाया और कुछ को उससे वंचित रखा जाए। अब क्योंकि यह योजना हरियाणा के सीएम द्वारा शुरू की गई है तो वो औरों से कह नहीं सकते लेकिन देश के हर नागरिक और महिलाओं को राहत व सुविधा देने के लिए सक्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ऐसी नीति निर्धारित करें कि सभी प्रदेशोें में आदिवासी क्षेत्रों के साथ ही गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को यह सहायता मिलनी चाहिए। जिस प्रकार देश में एक संविधान है उसी प्रकार महिला बच्चे सबके लिए सुविधा की योजना एक ही लागू हो। बाकी हरियाणा के सीएम को दुनिया की आधी आबादी मंे जरूरतमंद महिलाओं के लिए जो यह सोचा गया इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply