Thursday, November 13

दिल्ली रोड से हापुड़ रोड तक बनेगा नया बाईपास, सिंगल को चौड़ा कर बनेंगी दो लेन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 सितंबर (प्र)। दिल्ली रोड को हापुड़ मार्ग से जोड़ने के लिए एक नया बाईपास बनाने की तैयारी है। यह परतापुर से गगोल होते हुए फफूंडा में हापुड़ रोड को जोड़ेगा। इस मार्ग में गगोल से फफूंडा तक सड़क को एक लेन से चौड़ा करके दो लेन (सात मीटर) बनाया जाएगा।

इस चौड़ीकरण के लिए पांच गांवों में किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। अधिग्रहण की प्रक्रिया संयुक्त माप सर्वेक्षण के बाद अब अंतिम चरण में है। 30 अगस्त को सदर तहसील सभागार में किसानों को जनसुनवाई के लिए बुलाया गया। यहां मार्ग के लिए जमीन देने वाले किसानों को पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक मदद दिए जाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
हापुड़ रोड और दिल्ली रोड के बीच भारी और हल्के वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है। वर्तमान में यह आवागमन बिजली बंबा बाईपास से हो रहा है लेकिन यहां किसी भी समय जाम लग जाता है। दोपहिया और चार पहिया छोटे वाहनों के लिए अब नया बाईपास बनाया जा रहा है।

परतापुर से गगोल होते हुए फफूंडा तक मार्ग है लेकिन यह मात्र एक लेन (3.75 मीटर) चौड़ा है। गगोल से फफूंडा तक इस सड़क की चौड़ाई को बढ़ाकर दो लेन यानि सात मीटर करने की तैयारी है। जिससे चार पहिया हल्के वाहन और दो पहिया वाहन सीधे फफूंडा से परतापुर पहुंच सकेंगे। इस सड़क निर्माण में लगभग 30 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है।

अंतिम चरण में पहुंची भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया
नया बाईपास बनाने के लिए गगोल से फफूंडा तक पांच गांवों की सीमा में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। पांचों गांवों में लगभग 140 किसानों की 19,259 मीटर भूमि सड़क के लिए ली जाएगी। नई भूमि अधिग्रहण नीति के मुताबिक सभी प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। अधिग्रहण से क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के लिए सामाजिक समाघात सर्वे कराया गया।

इसके बाद कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग और तहसील की संयुक्त टीम द्वारा अधिग्रहण की जाने वाली भूमि का संयुक्त माप सर्वेक्षण भी पूरा कर लिया गया। इस सर्वे में एक एक किसान की ली जाने वाली भूमि का विवरण सामने आ गया है। अब अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले किसान परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया जाना है।

इसके लिए 30 अगस्त को तहसील सदर के सभागार में प्रभावित किसानों की बैठक बुलाई गई। जिसे जनसुनवाई का नाम दिया गया है। इस जनसुनवाई में आर्थिक सहायता के पात्र किसान परिवारों की सूची तैयार की जाएगी।

गांववार अधिग्रहण की जाने वाली भूमि
गांव का नाम – भूमि मीटर में

गगोल – 552 खेड़ा बलरामपुर- 1,670 अजीजपुर- 4,247 चंदसारा – 7,666 सलेमपुर – 5,123
कुल – 19,259

कार्यवाहक जिलाधिकारी नूपुर गोयल का कहना है कि यह मार्ग दिल्ली रोड और हापुड़ रोड के बीच नया बाईपास बनेगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply