Wednesday, December 24

विदेशी हथियारों की तस्करी में अनिल बंजी समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 सितंबर (प्र)। विदेशी हथियारों की तस्करी करने वाले संजीव जीवा गैंग के सदस्य अनिल बंजी समेत उसके गिरोह के 11 लोगों के खिलाफ एसटीएफ ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। इनमें बागपत के लोहड्डा गांव निवासी दरोगा राकेश का बेटा रोहन जमानत पर जेल से बाहर है। अन्य आरोपी जेल में हैं। एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह का दावा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य हैं।

यूपी एसटीएफ ने 23 नवंबर 2024 को कंकरखेड़ा से रोहन को गिरफ्तार किया था। रोहन के पिता यूपी पुलिस में दरोगा हैं। उसके पास से 17 बंदूक, 700 कारतूस बरामद हुए थे। एसटीएफ ने 20 दिसंबर 2024 को अनिल बंजी को गिरफ्तार किया और उसके पास से तीन विदेशी राइफल, कारतूस बरामद किए।

आरोपी की धरपकड़ के बाद खुलासा हुआ कि ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से पिस्टल-कारतूस मंगवाकर यह गिरोह देश के कई हिस्सों में तस्करी करता है। एसटीएफ ने गिरोह से जुड़े पंजाब में मरहट्टा गन हाउस अटारी रोड अमृतसर के मालिक शेजपाल सिंह और धनधन बाबा दीप सिंह गन हाउस मालिक गुरविंदर जीत सिंह को गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने फर्जी बिल बुक और फर्जी लाइसेंस नंबरों पर हथियार व कारतूस बेचे थे। इसके अलावा भी गिरोह के कई अन्य सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

एयरफोर्स में भर्ती हुआ था अनिल, वीआरएस लेकर हथियार तस्करी में जुटा
मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली निवासी अनिल बंजी वर्ष 1989 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था। वर्ष 2009 में उसने वीआरएस लेकर हथियारों की तस्करी शुरु कर दी थी। अनिल बंजी ने रोहित निवासी मंगलोरा करनाल हरियाणा, कुर्बान व रिहान निवासी खुर्जा बुलंदशहर एवं शारिक निवासी लिसाड़ी गेट से अवैध हथियारों की खरीदारी की। रोहित का भाई राहुल आर्मी में तैनात था, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बार्डर पर पिस्टल मंगाता था। इसके बाद लाॅरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना गिरोह को हथियार सप्लाई किए जाते थे। अनिल बंजी अपने साथी रोहित, कुर्बान, रिहान एंव शारिक से भी हथियार खरीदता था। गिरोह ने सुशील फौजी गिरोह के लिए काम करने वाले विकास भदौड़ा और गुरुग्राम हरियाणा के सन्नी गिरोह को हथियार सप्लाई किए। इसके अलावा आजाद, अमर उर्फ अवध बिहारी निवासीगण दादूपुर दनकौर गौतमबुद्धनगर, कपिल प्रधान उर्फ ताऊ निवासी गुराना, बंटी सलारपुर गंगानगर, सुधीर प्रधान निवासी वाजिदपुर, मोंटी उर्फ निखिल निवासी दीनपुर नजफगढ़ दिल्ली, राजीव और नितिन दीक्षित निवासी लोहड्डा, अमरपाल निवासी लालूखेड़ी थाना तितावी मुजफ्फरनगर, अक्षय निवासी जौहड़ी बागपत आदि को हथियार सप्लाई किए।

Share.

About Author

Leave A Reply