मेरठ 03 सितंबर (प्र)। गांव सिसौला बुजुर्ग में गुलफाम (50) की हत्या उसकी पहली पत्नी के दो बेटों अर्सलान, फरदीन और अर्सलान की पत्नी शहजादी ने कोल्डड्रिंक में नींद की गोली देने के बाद रस्सी से गला घोंटकर की थी। जानी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस का कहना है कि गुलफाम ने जमीन बेचकर दूसरी पत्नी की बेटियों की शादी करने के लिए कहा था। इसके अलावा अन्य बातों से भी आरोपी नाराज थे। इसके चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक जानी थाना क्षेत्र के गांव सिसौला कला निवासी गुलफाम का शव 31 अगस्त को उनके घर के बरामदे में चारपाई पर मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि गुलफाम की मौत गला दबाकर की गई थी। जांच के बाद मंगलवार को पुलिस ने गुलफाम के बेटे अर्सलान, फरदीन और अर्सलान की पत्नी शहजादी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि खेती करने वाले गुलफाम की पहली पत्नी सीमा के पांच संतान हैं। दूसरी पत्नी गुलिस्ता से गुलफाम के चार संतान हुईं। गुलफाम की पहली पत्नी के बच्चों अर्सलान, फरदीन के अनुसार गुलफाम अपनी पहली पत्नी सीमा को मारता पीटता था। वह बच्चों को खाना भी नहीं देता था और उन्हें प्रताड़ित करता था। पहली पत्नी सीमा की ठीक से इलाज न कराने के कारण 15 वर्ष पहले मौत हो गई थी। उस समय बच्चे छोटे थे।
गुलफाम ने गुलिस्ता से दूसरा निकाह कर लिया था। दूसरी पत्नी से गुलफाम के तीन बेटी व एक बेटा है। गुलफाम दूसरी पत्नी के बच्चों को ही प्यार करता था। सीमा के बच्चों पर ध्यान नहीं देता था और मारपीट करता था।
एसपी देहात ने बताया कि मृतक गुलफाम दूसरी पत्नी गुलिस्ता की दो पुत्री फरीन व सानिया की शादी अपनी जमीन बेचकर करना चाहता था। बचे हुए पैसों से दूसरी जगह मकान बनाकर दूसरी पत्नी के साथ रहने की बात करता था। पहली पत्नी के बच्चों को कुछ भी देने से मना करते थे। इस बात पर गुलफाम की पहली पत्नी सीमा के पुत्र अर्सलान व फरदीन और अर्सलान की पत्नी शहजादी नाराज थे।
30 अगस्त की रात को अर्सलान, उसकी पत्नी शहजादी और फरदीन ने पिता गुलफाम को कोल्डड्रिंक में नींद की गोली मिलाकर पिला दी। गुलफाम बेहोश हो गया। रात में बेहोशी की हालत में गुलफाम की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि अर्सलान, उसकी पत्नी शहजादी और फरदीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो शरीर पर चोट आई और मौत का कारण रस्सी से गला दबाना और गर्दन की हड्डी टूटना आया।