मेरठ 12 सितंबर (प्र)। मेरठ की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दिल्ली की एक टीम के साथ मिलकर कबाड़ी बाजार रेड लाइट एरिया से 21 युवतियों का रेस्क्यू किया है। टीम ने एक कोठा संचालिका व उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। कुछ बच्चे भी मिले हैं, जिनको फिलहाल युवतियों के साथ नारी निकेतन भेजा गया है। चोरी छुपे यहां इनको लाया गया था। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली की एक संस्था है। इस संस्था को सूचना मिल रही थी कि मेरठ के रेड लाइट एरिया में फिर गतिविधियां शुरू हो गई है। फाउंडेशन ने इन सूचनाओं की पुष्टि की और गुरुवार शाम एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा से मिलने पहुंच गई। उन्होंने एसएसपी को पूरे मामले से अवगत कराया। एसएसपी ने सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना और एएचटीयू के उप निरीक्षक नितिन पांडे के नेतृत्व में टीम तैयार की और छाप डलवाया।
टीम रेड लाइट एरिया में पहुंची तो खलबली मच गई। फाउंडेशन के सदस्य एक जीने की कुंडी खोलकर ऊपर चढ़ गए। बाहर से देखने में यह कोठा वीरान नजर आ रहा था। जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची वहां मौजूद युवतियों को देखकर दंग रह गई। पूरे कोठे की तलाशी ली गई, जहां से पुलिस ने तकरीबन दो दर्जन युवतियों को नीचे उतार लिया। दो महिला व एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।आरोप है कि इनमें से एक महिला इस कोठे का संचालन कर रही थी।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष वीके सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर कई साल पहले रेड लाइट एरिया के सभी कोठी बंद कर दिए गए थे। कुछ कोठा संचालिका कोर्ट चली गई जिन्होंने कोर्ट को देह व्यापार ना करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद एक कोठा खोलने की अनुमति मिल गई। कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि कोठे में फिर अनैतिक काम शुरू हो गया है। उन्होंने इसकी छानबीन कराई जिसमें आरोप सही पाए गए।
एसएसपी डॉ. विपिन तड़ा ने बताया कि उनको दिल्ली की एक संस्था ने सूचना दी थी। बताया गया था कि कोठे में फिर गतिविधियां शुरू हो गई हैं। तत्काल एक टीम तैयार कर रेड लाइट एरिया भेजी गई। टीम को छापे की कार्रवाई के दौरान कुछ युवतियां मिली हैं। सभी को फिलहाल नारी निकेतन भेजा जा रहा है। जिन तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।
