Thursday, November 13

परतापुर हवाई पट्टी से 19 और 40 सीटर पर उड़ान की होगी शुरूआत, आगे का रोडमैप भी तैयार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 सितंबर (प्र)। लंबे समय बाद परतापुर हवाई पट्टी से विमान के उड़ान को लेकर बृहस्पतिवार को राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, एयरपोर्ट अथॉरिटी, नागरिक उड्डयन विभाग व प्रशासनिक अफसरों के बीच बैठक हुई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों ने कहा कि 19 और 40 सीटर विमान के उड़ान की शुरूआत करेंगे। इसके लिए डीजीसी से लाइसेंस लेने का आवेदन किया जाएगा। हवाई पट्टी पर 72 सीटर विमान के उड़ान का रोडमैप भी तैयार है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान हवाई पट्टी पर मामूली तकनीकी परिवर्तन के साथ 19 और 40 सीटर विमान उड़ाए जा सकते हैं। इसके लिए दाहिनी ओर 35 मीटर चौड़ाई और लगभग 1500 मीटर लंबाई तक भूमि की आवश्यकता होगी। यह भूमि प्राधिकरण, पराग डेयरी, वन विभाग और किसानों से मिलाकर ली जाएगी। इस पर प्रशासनिक अफसरों ने भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट देने की बात कही।

एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना कि पहले 19 व 40 सीटर विमान के उड़ान कराकर फिजिबिलिटी साबित की जाएगी। इसके बाद ही एयरस्ट्रिप को 300 मीटर बढ़ाकर और दोनों तरफ 75 मीटर चौड़ाई जमीन पर 72 सीटर विमान की उड़ान सुनिश्चित करने का रोडमैप भी तैयार करेंगे। अधिकारियों का कहना था कि दिल्ली, जेवर और हिंडन एयरपोर्ट के बाद सहारनपुर, मुरादाबाद को हरी झंडी मिल चुकी है। उसके बाद मेरठ से 72 सीटर विमान के उड़ान की मांग 50 वर्षों से डिमांड की जा रही है।

बैठक में फ्लाई बिग एयरलाइन ने 19 सीटर विमान उपलब्ध कराने की इच्छा जताई। कंपनी ने कहा कि अगर मेरठ एयरपोर्ट से उड़ान का लाइसेंस मिल जाए तो वह जल्द संचालन शुरू कर सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अभिलेखों में 132 एकड़ भूमि में से 109 एकड़ भूमि दर्ज हो गई है। इसके अलावा अन्य जमीन को लीज पर लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बैठक में अपनी बात रखी है।

दिल्ली, जम्मू, लखनऊ, प्रयागराज और बंगलूरू के लिए उड़ान
राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मेरठ से दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लखनऊ, प्रयागराज और बंगलूरू जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा हैं। व्यवसायिक लोगों की आवाजाही लगातार हो रही हैं। इसको देखते हुए मेरठ में हवाई उड़ान की मांग लंबे समय से हो रही है। बताया कि राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए गूगल मैप पर भूमि की पहचान भी कराएगा। डॉ. वाजपेयी ने कहा कि उम्मीद है कि अगले तीन-चार महीने में मेरठ से 19 व 40 सीटर विमान उड़ते नजर आएंगे। एक साल के भीतर 72 विमान उड़ान भर सकता है।

इस बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी के एजीएम एएआई (ओ) अनिल प्रकाश, आरसीएस सिविल एविएशन यूपी मोती रॉय, वरुण कुमार, दिनेश पटेल, मोहम्मद आलम हसन, गौरव कर्णवाल, जीबी बैरवा, मनोज, राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एसडीएम सदर डॉ. दीक्षा जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, लघु सिंचाई और विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी शामिल रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply