मेरठ 12 सितंबर (प्र)। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर स्वामीपाड़ा स्थित मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। भारी मात्रा में विस्फोटक, पाउडर, पटाखों के रेपर पुलिस को मिले। सूचना पर भाजपा नेता और स्थानीय व्यापारी भी पहुंच गए। फोरेंसिक और बम निरोधक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि स्वामीपाड़ा स्थित मोनी आटा चक्की के पास अनिल गोयल के मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मकान पर छापा मारा। तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में पटाखों के रेपर और पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि अनिल गोयल की गुदड़ी बाजार में पंसारी की दुकान है। फिलहाल बरामद सामान को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक टीम जांच में जुटी है। मौके पर सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। भाजपा नेता अंकुर गोयल, कुशन गोयल ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस टीम ने बरामद सामान को कब्जे में लिया और थाने ले आई।
लोगों का कहना है कि कोतवाली स्वामीपाड़ा स्थित रिहायशी इलाके में संकरी गली के बीच पंसारी के मकान में पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी। फैक्ट्री चलाने वाला पंसारी की दुकान चलाता है और लोगों का कहना है कि वर्षों से पटाखे बनाकर बेच रहा था।
ये हुआ बरामद
पटाखों के रेपर तीन कट्टे, कोयला पाउडर 12 कट्टे, नौसादर एक कट्टा, एल्मुनियम पाउडर 14 कट्टे, डेक्सट्रिन पाउडर 2 कट्टे
सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन का कहना है कि बुढ़ाना गेट चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार की तरफ से अनिल गोयल के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फोरेंसिक और बम निरोधक टीम जांच कर रही है। आरोपी को हिरासत में लिया है।
