Wednesday, November 12

अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब चुनावः मतदान से एक दिन पूर्व शनिवार को शक्ति परीक्षण का अंतिम प्रयास, 14 को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान, सदस्य परिचय पत्र दिखाकर डालेंगे वोट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 सितंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। प्रातः 8 बजे से 4 बजे तक अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के 14 सितंबर को होने वाले चुनाव में होगा मतदान और इसी दिन चुनाव परिणाम भी चुनाव अधिकारी एसपी देशवाल व सपन सोढ़ी एडवोकेट द्वारा घोषित कर दिये जाएंगे। बीते दिवस शाम 6 बजे के आसपास क्लब में चुनाव अधिकारियों के साथ उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की हुई बैठक में हर शंका का समाधान करते हुए चुनाव अधिकारियों ने निर्देश दिये कि इस बार उम्मीदवार व उनके समर्थक अलग भोजन आदि की व्यवस्था नहीं करेंगे दोनों पैनल एक एक लाख रूपये देंगे। और क्लब द्वारा सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना और शाम का नाश्ता व रात्रि भोजन की व्यवस्था की जाएगी। तथा किसी भी पैनल के प्रत्याशी को मतदान बूथ के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां टेस्टेड एडं ट्रस्टेड व परिवर्तन परिवार के सदस्यों ने जो जो शंकाऐं व्यक्त की डायरी वितरण सहित सभी का समाधान चुनाव अधिकारियों ने किया और उन्हें चुनाव के नियमों से अवगत कराया। और यह भी बताया कि 200 रूपये से ज्यादा के बकायेदार सदस्य चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे। उन्हें पहले ही बकाया राशि जमा कराकर नोड्यूज प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। तथा सदस्य क्लब के परिचय पत्र को दिखाकर मतदान कर सकेंगे। इस मौके पर दोनों ही पैनलों के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

चुनाव परिणाम और मतदाता सदस्यों को अपने पक्ष में लाने हेतु दोनों पैनल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य भरपूर मेहनत कर रहे है। और अब घर घर जाकर वोट मांगे जा रहे है इसके अलावा चुनाव तिथि नजदीक होने के चलते आज दोनों पैनलों ने अलग अलग परिचय सम्मेलनों का आयोजन भी शाम किया है तो मतदान से एक दिन पूर्व परिवर्तन परिवार ने एसजीएम गार्डन तो टेस्टेड एडं ट्रस्टेड पैनल ने पुनः व्हीलर क्लब में रात्रि को परिचय सम्मेलन भोज का आयोजन किया है। परिणाम क्या होंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन परिवर्तन परिवार की नैया के खिबईया संजय कुमार द अध्ययन जेपी अग्रवाल राहुल दास दास हुंड़ई भाजपा नेता सुधीर रस्तोगी और इनके रणनीतिकार सीए संजय रस्तोगी व संजीव झनकार एवं डा0 ब्रजभूषण एपेक्स ग्रुप तो टेस्टेड एडं ट्रस्टेड पैनल के रणनीतिकार अमित संगल गौरव अग्रवाल विपिन सोढ़ी राकेश जैन विपिन अग्रवाल के साथ ही उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे शुभेन्द्र मित्तल और सचिव पद पर अंकुर जग्गी और कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय अग्रवाल द्वारा लोगों से अलग अलग मिलकर भी अपने कार्यकारिणी सदस्यों को साथ लेकर समर्थन मांगा जा रहा हैं। शनिवार रात्रि का परिचय सम्मेलन एक प्रकार से शक्ति परीक्षण का अंतिम दौर होगा। वोट जिसे जहां देना है वहीं देगा।

Share.

About Author

Leave A Reply