मेरठ 13 सितंबर (प्र)। चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध अल्पसंख्यक कॉलेजों में एमएड सत्र 2025-27 में प्रवेश के लिए पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। छात्रों को पंजीकरण में तीन कॉलेजों का विकल्प चुनना होगा।
सत्र 2025-26 में बीएड, बीटी, एलटी, बीएलएड, डीएलएड, बीए-बीएड, बीएससी, बीएड, बीकॉम एवं बीएड में प्रवेशित विद्यार्थी एमएड सत्र 2025-27 में प्रवेश के लिए अर्ह नहीं होंगे। सामान्य एवं ओबीसी छात्रों को प्रवेश के लिए अर्हता परीक्षा में न्यूनतम 50 और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 45 फीसदी अंक अनिवार्य होंगे। प्रवेश के लिए मेरिट शैक्षिक अंकों से तैयार होगी। पंजीकरण के लिए 115 रुपये अनिवार्य होंगे। विवि के अनुसार पंजीकरण 30 सितंबर तक चलेंगे। कॉलेज चार अक्तूबर को मेरिट तैयार करते हुए वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे। 16 अक्तूबर को कॉलेजों को पोर्टल पर प्रवेश कंफर्म करने होंगे। कॉलेजों में इसी दिन प्रवेश भी बंद हो जाएंगे।
यूजी-पीजी में मेरिट से प्रवेश का आज आखिरी दिन
कैंपस एवं कॉलेजों में यूजी में चौथी और पीजी में दूसरी कटऑफ से प्रवेश को आज आखिरी दिन रहेगा। शुक्रवार से कैंपस-कॉलेजों में इन मेरिट से प्रवेश हुए। कॉलेजों में आज से एलएलबी के प्रवेश शुरू होंगे। शुक्रवार को एलएलबी की मेरिट जारी की गई। एलएलबी में प्रवेश 16 सितंबर तक होंगे।
नहीं बढ़ेगी इस सत्र में बीएड की फीस
बीएड सत्र 2025-27 में फीस में बढ़ोतरी नहीं होगी। शासन ने बीते सत्र के समान ही 81 हजार 250 रुपये रहेगी। इसमें प्रथम वर्ष के लिए 51 हजार 250 रुपये जबकि द्वितीय वर्ष के लिए 30 हजार रुपये फीस रहेगी।
एनईपी में छात्रों को मिले ग्रेस अंक, रिजल्ट अपडेट
विवि ने बीए, बीकॉम, बीएससी में दिसंबर 2021 से जून 2024 और दिसंबर 2022 से जून 2025 तक की परीक्षा में शामिल छात्रों को विवि ने ग्रेस अंक दे दिए हैं। विवि ने शुक्रवार को अंकों के बाद संशोधित परिणाम जारी कर दिया। विवि के इस फैसले से छह हजार से अधिक छात्र पास हो गए हैं। विवि ने तीन पेपर में अधिकतम पांच अंकों का ग्रेस दिया है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में विभिन्न जिलों के छात्रों ने हाल ही में कैंपस में ग्रेस अंकों के लिए धरना दिया था।