

मेरठ 13 सितंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)।अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के उपाध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष सहित 11 सदस्य कार्यकारिणी के लिए 14 सितंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाले मतदान में परिवर्तन परिवार के पैनल द्वारा एडीएम सिटी से मिलकर फर्जी मतदान की आशंका व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती का आग्रह किया गया जो की मान लिया गया और एक एसओ व मजिस्ट्रेट चुनाव के समय मौजूद रहेंगे। बताते चले कि आज शाम को मतदान से पहले दिन टेस्टेड एडं ट्रेस्टेड पैनल तथा परिवर्तन पैनल के उम्मीदवारों व उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार और संपर्क अभियान में अपनी पूरी ताकत झोकी गई। मतदान से पूर्व रात्रि को आज परिवर्तन पैनल के उम्मीदवारों ने बेगपुल स्थित एसजीएम गार्डन व टेस्टेड एडं ट्रेस्टेड पैनल ने व्हीलर क्लब में संपर्क प्रतिभोज परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। तो खबर थी कि गंगानगर स्थित एक होटल में भी युवा सदस्यों के साथ परिचय और वोट देने का आग्रह करने हेतु एक दावत का आयोजन प्रियांशु अग्रवाल द अध्ययन अपार अग्रवाल व अमन अग्रवाल आदि द्वारा किया गया है। मतगणना के उपरांत कोई एक पैनल जितेगा या अलेक्जेंडर में बनेगी मिलीजुली सरकार जो भी हो फिलहाल टक्कर कांटे की है। टेस्टेड एडं ट्रेस्टेड पैनल की कमान पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल अमित संगल विपिन अग्रवाल राकेश जैन विपिन सोढ़ी ने संभाल रखी है तो परिवर्तन परिवार की ओर से चुनावी मौर्चा सीए संजय रस्तोगी संजीव झनकार सुधीर रस्तोगी डा0 ब्रजभूषण एपेक्स ग्रुप आदि संभाले हुए है। और अपने अपने पैनल के सदस्यों की जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। निर्वाचन अधिकारी एसपी देशवाल और सपन सोढ़ी एडवोकेट ने स्पष्ट किया है कि चुनाव निष्पक्ष कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदाताओं का सत्यापन कराया जाएगा मतदान से पूर्व यदि किसी मतदाता पर आपत्ति की जाती है तो उस सदस्य का आधार पैन कार्ड प्रमाण के रूप में मांगा जाएगा तथा किसी भी पैनल के उम्मीदवार को बूथ में आने की अनुमति नहीं होगी वो प्रवेश द्वार पर रहकर जांच कर सकते है और अगर कहीं कोई संदेह है तो हमें बता सकते है।
जीत हार तो हर चुनाव में किसी न किसी की होती ही है लेकिन जिस प्रकार से इस बार का अलेक्जेंडर के पदाधिकारियों के लिए चुनाव लड़ाया जा रहा है वो अब तक के इतिहास में सबसे संघर्षपूर्ण है।
पैनल के उम्मीदवार इस प्रकार है।
परिवर्तन पैनल से जे.पी. अग्रवाल उपाध्यक्ष पद के लिए, संजय कुमार माननीय सचिव पद के लिए और राहुल दास कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कार्यकारिणी सदस्य के लिए अंशुल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, सीए कमल अग्रवाल, करण अरविन्द जैन (लाली), निमिष खेत्रपाल (निशु), ओम रस्तोगी, राम कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र रस्तोगी, सिद्धांत अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा और उमेश अग्रवाल शारदा चुनाव मैदान में हैं।
वहीं चुनाव में दूसरे पैनल टेस्टेड और ट्रस्टेड परिवार से उपाध्यक्ष पद पर शुभेंद्र मित्तल, सचिव पद पर अंकुर जग्गी व कोषाध्यक्ष पद पर अजय अग्रवाल चुनाव मैदान में है।


