Wednesday, November 12

19 को निकलेगी महादेव की बरात और 20 से रामलीला का होगा मंचन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 सितंबर (प्र)। रविवार को श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन गढ़ रोड़ स्थित राधा गोविन्द मंडप में किया गया। वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला का भूमि पूजन आज जिमखाना मैदान में शाम 4 बजे कुलदीप शर्मा द्वारा किया जाएगा। जिसके बाद रामलीला की तैयारियों का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राकेश गर्ग ने बताया की 19 सितंबर को शाम 4 बजे से महादेव की बरात सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से नगर भ्रमण के लिए निकलेगी जिसके मुख्य संयोजक अनिल गोल्डी रहेंगे। श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर ने बताया 20 सितंबर को रात्रि 8 बजे जिमखाना मैदान में रामलीला कमेटी के मंच पर पूजन के साथ श्री रामलीला का मंचन प्रारंभ होगा। कमेटी के कोषाध्यक्ष योगेन्द्र अग्रवाल बबलू ने बताया 23 सितंबर को श्रीराम की बरात की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के निकलेगी, जिसके मुख्य संयोजक सिद्धार्थ गुप्ता रहेंगे।

श्रीराम की शोभायात्रा से पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल वांचल द्वारा भगवान के प्रसाद भोग की व्यवस्था रहेगी। समिति संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राएं शिक्षकों के साथ आमंत्रित किए गए हैं, जिसके द्वारा आने वाली पीढ़ी में हमारी संस्कृति और संस्कार आएंगे। संरक्षक आलोक गुप्ता ने बताया सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए समिति की ओर से भोजन के पैकेट की व्यवस्था की गई है।

मुख्य समन्वयक रोहताश प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि समय से पूर्व हैं, इसलिए विजय दशमी का पर्व 2 अक्टूबर को रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर शाम 6:00 बजे से हरी इच्छा तक धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके मुख्य उद्घाटनकर्ता अजय अग्रवाल सुपुत्र स्व. सेठ दयानंद गुप्ता रहेंगे एवं मुख्य तिलककर्ता डॉ. रामकुमार गुप्ता पूर्व गवर्नर लायंस क्लब, वरिष्ठ समाजसेवी रहेंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत गोयल ने बताया 4 अक्टूबर को भगवान राम के साथ भरत जी के मिलाप का मंचन शिव पैलेस ब्रह्मपुरी पर होगा। भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष विनीत गोयल ने बताया भरत मिलाप के उपरांत भव्य शोभायात्रा रात्रि 8 बजे गिन्दोड़ियो की धर्मशाला शारदा रोड से प्रारंभ होकर दिल्ली गेट पुलिस चौकी से ब्रह्मपुरी मेन रोड एवं शास्त्री की कोठी से होते हुए जेनिस प्लेस माधवपुरम से होते हुए दिल्ली रोड हनुमान मंदिर पर संपन्न होगी।

जिमखाना मैदान के मुख्य संयोजक राजन सिंघल ने बताया कि भरत मिलाप की परंपरागत भव्य शोभायात्रा 5 अक्टूबर को सनातन मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। जिसके मुख्य संयोजक मनोज वर्मा रहेंगे। दशहरा पर्व के मुख्य संयोजक नीरज सैनी ने बताया कि भगवान राम का राजतिलक 6 अक्टूबर को शहर दाल मंडी कबाड़ी बाजार पर संपन्न होगा। जिसके मुख्य तिलककर्ता आलोक कंसल होंगे। कार्यालय मंत्री विपिन अग्रवाल ने बताया भव्य रामलीला का मंचन रत्नाकर ड्रैमेटिक आर्ट प्रोडक्शन रोहिणी दिल्ली द्वारा किया जाएगा। जिसकी निदेशक राकेश रत्नाकर और सह निदेशक राहुल गुप्ता रहेंगे।

उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने बताया कि इस वर्ष सभी धर्म प्रेमी भव्य रामलीला का मंचन यू ट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देख सकेंगे। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, मयंक अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, राकेश जैन, कार्तिक गुप्ता, एडवोकेट मनीष गुप्ता, पंकज कश्यप, राकेश पाहवा, मयूर रस्तौगी, समिति भारद्वाज, अर्पित भारद्वाज, हरिओम वर्मा, अर्पित भारद्वाज, अनिल वर्मा, महिपाल कश्यप, मनोज आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply