Thursday, November 13

एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब पर परिवर्तन पैनल विजयी, जय प्रकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष, संजय कुमार सचिव निर्वाचित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 सितंबर (प्र)। शहर के सबसे प्रतिष्ठित और संभ्रांत लोगों के क्लब एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब की प्रबंध समिति के चुनाव में ऐतिहासिक मतदान के साथ बड़ा उलटफेर हुआ परिवर्तन पैनल ने तीनों महत्वपूर्ण पद पर जीत दर्ज कराते हुए ट्रस्टेड एंड टेस्टेड पैनल का लगातार तीन कार्यकाल जीतने का छह वर्ष पुराना दबदबा समाप्त कर दिया मतदाताओं ने परिवर्तन का विकल्प चुना, जिससे नई प्रबंध समिति के लिए जय प्रकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष, संजय कुमार सचिव व राहुल दास कोषाध्यक्ष चुने गए। हालांकि, कार्यकारिणी के 11 सदस्य पद पर परिवर्तन पैनल के निमेश खेत्रपाल को जीत मिली। अन्य 10 पदों पर ट्रस्टेड एंड टेस्टेड पैनल के सदस्य विजयी रहे। इनका कार्यकाल दो साल तक रहेगा। जिलाधिकारी क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। कई प्रत्याशियों में मतदाताओं के पैर छूकर और अपनी बात रखकर वोट मांगने की होड़ लगी रही। इसी बीच दोनों पैनल के प्रत्याशी एक दूसरे को धकेलते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे। पहले आधार कार्ड के साथ प्रवेश दिया जा रहा था, बाद में नो ड्यूज दिखाकर प्रवेश दिया जाने लगा। इसे लेकर सचिव पद के प्रत्याशी संजय कुमार व निवर्तमान सचिव अमित संगल में नोकझोंक हुई। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल ने चुनाव अधिकारी के समक्ष इसे लेकर आपत्ति जताई। शाम चार बजे तक क्लब के कुल 1367 मतदाताओं में से 1204 ने मतदन किया ऐसा पहली बार हुआ जब इतनी बड़ी संख्या में मतदताओं ने रुचि दिखाई और मतदान के लिए पहुंचे। चुनाव अधिकारी डा. एसपी देशवाल और सपन सोढ़ी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। उधर, आबूलेन व्यापार संघ के अध्यक्ष आकाश खन्ना, महामंत्री राजवीर सिंह व मंत्री विक्की मुल्तानी ने राहुल दास से मिलकर जीत और जन्मदिन की बधाई दी। राहुल इस संघ के सदस्य भी हैं।

235 मतों से जीते राहुल दास, 157 से संजय कुमार
चुनाव में परिवर्तन परिवार से उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल अपने प्रतिद्वंद्वी शुभेन्द्र मित्तल को 54 मतों से, सचिव पद के प्रत्याशी संजय कुमार ने 157 मतों से अंकुर जग्गी व कोषाध्यक्ष पद पर राहुल दस ने 235 मतों से अजय अग्रवाल को पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर 12, सचिव पद पर 14 व कोषाध्यक्ष पद पर 15 मत निरस्त हुए। ट्रस्टेड एंड टेस्टेड पैनल से सचिव पद के प्रत्याशी रहे अंकुर जग्गी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा फिर भी मतदाताओं का प्यार मिला।

92 वर्ष पहले हुई थी स्थापना
92 वर्ष पहले अंग्रेजी शासन के दौरान 14 मार्च 1932 को एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब की स्थापना मेरठ डिवीजन के तत्कालीन आइसीएस कमिश्नर एचएस कास्थवेट ने की थी। तब क्लब में दो तिहाई सदस्य अंग्रेजी अफसर और एक तिहाई भारतीय समाज के समृद्ध जनों को सदस्यता मिली। 50 परिवारों के साथ शुरू हुआ क्लब का परिवार अब 1,367 परिवारों का बड़ा कुनबा बन चुका है। वहीं इंटरनेशनल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में जापान, जर्मनी, रूस आदि देशों के प्रतिभागी भी क्लब में खेलने पहुंचे हैं। क्लब में बिलियर्ड्स, स्नूकर और ब्रिज खेलों से जुड़ी प्रतियोगिताएं भी होती हैं। देश में बिलियर्ड्स के विश्व चैंपियन गीत श्रीराम सेठी एलेक्जेंडर क्लब में 91- 92 में लगातार दो वर्ष टूर्नामेंट खेले । वह छह बार पेशेवर स्तर और तीन बार शौकिया वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं।

ये विजयी हुए प्रत्याशी
पद विजयी प्रत्याशी व मत

उपाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल 623
सचिव संजय कुमार 673
कोषाध्यक्ष राहुल दास 712

नई प्रबंध समिति की प्राथमिकताएं

  • नए भवन का निर्माण
  • बिलिंग के लिए आटोमेशन लागू करना
  • शराब और खाद्य शुल्क में 25 प्रतिशत की कटौती ।
  • मासिक सदस्यता शुल्क 300
  • रुपये से कम करके 200 रुपये होगा ।
  • वरिष्ठ और महिला सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क 100 रुपये मासिक होगा।
  • अस्थायी सदस्यता पर नियंत्रण |
  • क्लब के विकास के लिए
  • दीर्घकालिक रोडमैप तैयार होगा।
  • क्लब का मोबाइल एप विकसित करेंगे।
  • उच्च कोटि के नए क्लब की स्थापना करेंगे।
  • नन्हे बच्चों के लिए खेल क्षेत्र ।
Share.

About Author

Leave A Reply