मेरठ 19 सितंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। वेस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एडं इन्डस्ट्रीज की 80 वार्षिक जनरल मीटिंग इस बार 27 सितंबर को होगी। जिसमें जानकारी अनुसार चुनाव कार्यक्रम चर्चा उपरांत घोषित होने की बात बताई जा रही है। देश के प्रमुख उद्योगपति गुर्जर मल मोदी जी द्वारा स्थापित उत्तरी भारत के गिने चुने चर्चित चौंबरों में शुमार इस संस्था के बहुत दिनों बाद भावी चुनावों को लेकर चर्चाएं व्याप्त है। वर्तमान समय में चौंबर के सदस्यों के अनुसार शशांक जैन और चौंबर के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष रहे डा0 ब्रजभूषण एपेक्स ग्रुप के बीच चुनाव होने की चर्चा सुनाई दे रही हैं। लेकिन आज जब कई सदस्यों से जानकारी की गई तो सबका यह कहना था कि पता नहीं है कि शशांक जैन कौन है। क्योंकि बीस बीस साल सदस्य होने के बावजूद उनसे कभी संपर्क नहीं हो पाया। तब डा0 ब्रजभूषण के बारे में चर्चा करने पर चौंबर से संबंध कई सदस्यों का कहना था कि चुनाव होगा या नहीं कौन जितेगा या कौन हारेगा यह अलग बात है लेकिन डा0 ब्रजभूषण गोयल का पिछले लगभग 45 साल से व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए बहुत काम किया गया है। इनके अनुसार डा0 ब्रजभूषण ने पूर्व में डा0 बीके मोदी के साथ मिलकर उद्योगपतियों व्यापारियों के हित में तो केन्द्र और प्रदेश सरकार से संबंध नीतियों को व्यापारी उद्योगपतियों के हित में कराने का काफी काम किया ही। 80 के दशक में उनके द्वारा व्यापार कर के विरोध में प्रदेश स्तर पर जो आंदोलन शुरू हुआ उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा मेरठ में ऐतिहासिक बंद कराया गया। इसके अलावा सांसद भीखूराम जैन के साथ मिलकर सुरन्दर लाल जैन जी के मार्ग दर्शन में दिल्ली के लालाकिला मैदान पर एक विशाल जनसभा कराई गई जिसमें इससे पूर्व लगभग 20 किलोमीटर लंबी रैली सरकार का ध्यान व्यापार कर से हो रहे व्यापारियों के उत्पीड़न और व्यापार को समाप्त कराने की ओर ध्यान दिलाने हेतु की गई। एक पुराने व्यापारी नेता जो चौंबर की भी सदस्य है उनका कहना था कि संयुक्त व्यापार संघ का गठन सुन्दरलाल जी जैन के साथ मिलकर डा0 ब्रजभूषण द्वारा किया गया था। और उस समय सुन्दरलाल जैन अध्यक्ष और ब्रजभूषण गोयल महामंत्री बने और अपने कार्यकाल में व्यापारी हित में इनके द्वारा काफी काम किया गया। वर्तमान में भी ब्रजभूषण अरविन्द नाथ सेठ जी के निधन के उपरांत कार्यवाहक अध्यक्ष बने और उनके सामने वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे इसलिए ब्रजभूषण जी को सभी जानते है और उनके काम को भी मानते है। हो सकता है कि शशांक जैन भी काफी सक्रिय रहे हो मगर कुछ लोगों के अलावा उनके बारे में चर्चा करने के अतिरिक्त कोई भी उपलब्धि नहीं बताई गई हां बात दूसरी है कि वो किसी बड़े औद्यौगिक परिवार के स्वामी के पुत्र हो। लेकिन जैसी चर्चा चल रही है इस बार वेस्टर्न यूपी चौंबर ऑफ कामर्स एडं इन्डस्ट्रीज के चुनाव चाहे सर्वसम्मति से हो या मतदान से मगर बंद कमरे में बैठकर यह घोषित करने से कि फलां फलां मैंबर है चुनाव का कार्य संपन्न नहीं हो सकता। अभी लगभग 8 दिन वार्षिक जनरल हाउस की 80वीं बैठक होने में बाकी है। और चुनावी हवा तो असली कार्यक्रम घोषित होने के बाद ही शुरू होती है। मगर अभी तक जो सक्रियता इस बार नजर आ रही है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कौशिंल के सदस्य कौन चुने जाएंगे वो अलग बात है लेकिन जो भी चुना जाएगा उसे अब भविष्य में काम करना होगा और जैसे पूर्व में इसकी बैठकें होती थी और उनमें केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री अफसर व जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाता था वो सिलसिला कम या ज्यादा धीरे धीरे ही सही शुरू जरूर करना पड़ेगा।
अब जो काम करेंगे वो ही राज करेगा
क्योंकि कुछ सदस्यों के अनुसार अब वो कहावत लागू होने वाली नहीं है जिसमें एक गरीब परिवार का बेटा अपने मां के हाथ की अंगुली पकड़े खड़ा था तभी वहां से राजा का काफिला गुजरा तो उसने पूछा मां यह कौन है तो मां ने बताया कि राजा, अम्मा इसके बाद कौन बनेगा इनका पुत्र। बेटा फिर बोला इनके बाद कौन बनेगा मां बोली कोई भी बने तू नहीं बनेगा। मगर अब आजाद देश में यह कहावत पलट चुकी है अब गरीब और काम करने वाले के बेटे को भी राजा बनने का अवसर मिलेगा। इसके उदाहरण के रूप में हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के साथ ही केन्द्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों एवं बड़े बड़े सरकारी पदों पर तैनात हुकुमरानों को देखा जा सकता है। इसलिए अब जो काम करेगा वो ही पद संभालेगा और राज करेगा।
27 को होगी वेस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एडं इन्डस्ट्रीज की 80वीं जनरल मीटिंग, शशांक जैन कौन है यह भी चर्चा का विषय, डा0 ब्रजभूषण को तो ज्यादातर जानते है
Share.
