मेरठ 22 सितंबर (प्र)। मथुरा से सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी आज सोमवार को मेरठ पहुंची हैं। यहां वो सेंट्रल मार्केट में जैना ज्वैलर्स के ज्वैलरी शोरूम का इनॉगरेशन करने आई हैं। मेरठ आकर हेमामालिनी ने सबसे पहले कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की है। इसके बाद वो सेंट्रल मार्केट में प्रोग्राम में पहुंची।




ड्रीमगर्ल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। ज्वैलरी शोरूम पर भी पुलिस लगानी पड़ी है ताकि व्यवस्था न बिगड़े। वहीं हेमामालिनी ने हाथ हिलाकर मेरठ की जनता का अभिवादन किया। हेमामालिनी ने मेरठियों को हैलो मेरठ कहकर संबोधित किया।
सेंट्रल मार्केट में एक ज्वैलरी ब्रांड के नए शोरूम का फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उद्घाटन किया। उन्होंने पर्दा उठाकर गणेश आरती की और उद्घाटन में पहुंचे लोगों पर फूल बरसाए। जिसके बाद हेमा मालिनी ने शोरूम को देखा और अंदर रखी ज्वैलरी को ट्राई करके देखा। कुछ फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक कराई हैं।
आयोजन के दौरान सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे लेकिन अभिनेत्री को देखने की उत्सुकता इतनी अधिक थी कि सेंट्रल मार्केट की सड़क पर ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया।