मेरठ 30 सितंबर (प्र)। हेलमेट न लगाने के चलते शहर में हर माह हजारों चालान किए जा रहे हैं। हर माह पिछले माह के मुकाबले चालान की संख्या बढ़ जाती है। इसके बाद भी मेरठ जनपद में दोपहिया वाहन चालक हेलमेट को आदत में लाने के लिए तैयार नहीं हैं। पुलिस ने भी ठान लिया है कि जब तक हेलमेट को लोग अपनी आदत में शामिल नहीं करेंगे तब तक चालान होते रहेंगे। हजारों वाहन चालक ऐसे हैं जिनका नियमों का पालन न करने पर बार-बार चालान किया जा रहा है। ऐसे 40 हजार वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे चालकों की सूची तैयार की गई है, जिसके पांच से ज्यादा बार चालान होने के बाद भी यातायात नियमों का पालन नहीं करते है। ऐसे वाहनों चालकों की सूची आरटीओ को भेजी गई है। इनके लाइसेंस निरस्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। शहर में पिछले दो माह में ट्रैफिक पुलिस और आईसीसीसी कंट्रोल सेंटर द्वारा लगभग चार हजार चालान काटे गए हैं। इसमें ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने रॉग साइड, हेलमेंट न लगाने और ट्रिपल राइडिंग करने वाली, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और ओवर स्पीडिंग पर चालान काटे हैं।
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है। शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग पर चालान किए गए हैं। ऐसे वाहन चालकों की सूची तैयार की गई है, जो लापरवाही कर रहे हैं और जिनका लगातार चालान किया जा रहा है। ऐसे चालकों की सूची तैयार कर आरटीओ को दी गई है।
एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कर्दम ने कहा कि 40 हजार वाहन चालकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसमें चालकों से लाइसेंस का विवरण मांगा जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
