Wednesday, October 15

कचहरी में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, संवरेगा सूरजकुंड पार्क और कमिश्नरी चौराहा; प्रस्ताव को मिली स्वीकृत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 सितंबर (प्र)। कचहरी, कलक्ट्रेट और विकास भवन की अब पार्किंग की समस्या का समाधान होने वाला है। कचहरी में मल्टीलेवल मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। चौधरी चरण सिंह पार्क ( कमिश्नरी चौराहा) का सुंदरीकरण व वहां से कनग हास्पिटल व लालकुर्ती के पास तक फुटपाथ आदि बनाने के काम होंगे। सूरजकुंड पार्क का स्वरूप भी बदल जाएगा। इन तीन प्रमुख कार्यों का मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने सोमवार को मेडा कार्यालय में प्रस्तुतीकरण देखा और 72 करोड़ रुपये की लागत वाले इन तीनों प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी। जल्द ही मेडा टेंडर आमंत्रित करेगा। ये प्रस्ताव इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान में शामिल हैं।

इस अवसर पर मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह उपस्थित रहे। सूरजकुंड पार्क म्यूजिकल फाउंटेन, ओपन थियेटर बढ़ाएंगे शोभा सूरजकुंड पार्क के सुंदरीकरण पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्थानीय कारीगरों को पूरे साल अपना सामान बेचने के लिए हाट बनेगा। सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए दो अम्फी थिएटर बनेंगे। बड़े थियेटर में बड़े सांस्कृतिक आयोजनों, लोक व शास्त्रीय नृत्य और संगीत कार्यक्रमों के लिए आरक्षित रहेगा जबकि छोटा अम्फी थिएटर (महिला घाट के पास ) छोटे आयोजनों के लिए रहेगा। अम्फीथियेटर अंडाकार ढलान में बनाई गई सीढ़ियों का स्थल होता है। खुले आसमान में मंच व सीढ़ियां होती हैं। इसी घाट के पास स्थानीय शिल्प व कला प्रदर्शनी के लिए स्थल बनेगा। तालाब वाले क्षेत्र में म्यूजिकल फाउंटेन व वाटर कर्टन प्रोजेक्शन लगाया जाएगा। जहां पानी के पर्दे पर प्रस्तुति होगी । बाटैनिकल व हर्बल गार्डन विकसित होगा। पर्याप्त पार्किंग सुविधा के लिए मल्टी स्टैक पार्किंग रहेगी। इस परियोजना का डिजाइन आर्किटेक्ट मीनल अग्रवाल मनोहर ने तैयार किया है।

कमिश्नरी चौक पार्क व बाउंड्री रोड तक होगा नवीनीकरण
कमिश्नरी चौराहा यानी चौधरी चरण सिंह पार्क को नया स्वरूप दिया जाएगा। गोल चक्कर के साथ सड़क को कई लेन में बांटा जाएगा। बाउंड्री रोड और कनग अस्पताल तक सड़क और फुटपाथ का स्मार्ट स्ट्रीट माडल पर विकास किया जाएगा। सड़क पर वेंडिंग जोन बनेंगे। इस पर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आर्किटेक्ट अर्पित गौड़ ने इसका डिजाइन किया है।

150 कारों के लिए बनेगी मैकेनाइज्ड पार्किंग
कचहरी में 150 कारों व 100 दोपहिया के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। वाहनों को उचित स्थान पर पहुंचाने के लिए मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। फिलहाल मंदिर के पीछे पुलिस चौकी को हटाकर पार्किंग बनाने पर विचार हुआ है। प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है लेकिन अभी स्थल को लेकर अंतिम चयन नहीं हुआ है। इस पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका डिजाइन आर्किटेक्ट अंकित अग्रवाल ने तैयार किया है।

Share.

About Author

Leave A Reply