मेरठ 11 अक्टूबर (प्र)। सरूरपुर के गांव गोटका में पुलिस ने चार कुंतल प्रतिबंधित पटाखे, विस्फोटक साम्रगी बरामद कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दीपावली के मद्देनजर प्रशासन ने प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हुए हैं। इसे लेकर सरूरपुर पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाया।
सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि गांव गोटका में तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर बिक्री की तैयारी में जुटा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। करीब चार कुंतल अवैध पटाखे बरामद किए गए। इनकी कीमत करीब चार लाख बताई गई है। बरामद पटाखों में अधिकांश ऐसे हैं जिन पर प्रतिबंध है। पुलिस ने बताया बरामद पटाखे विस्फोटक साम्रगी की श्रेणी के तहत बहुत खतरनाक है। पुलिस ने बरामद पटाखों को जब्त कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरिफ खान निवासी गोटका के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी यह विस्फोटक पटाखे कहां से लाया और किन-किन स्थानों पर इनकी सप्लाई की जानी थी। कई बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद चालान कर जेल भेज दिया।
सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव गोटका में तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर बिक्री की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान करीब चार क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से आरिफ नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
