Tuesday, October 14

आशीर्वाद अस्पताल का मुआवजा तय, दूसरे फेज में बनेगा रास्ता

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 अक्टूबर (प्र)। रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने की तैयारियां लगातार तेज हो रही हैं। शुक्रवार को बागपत रोड स्थित आशीर्वाद अस्पताल के मुआवजे के पुनर्मुल्यांकन को जिला प्रशासन की समिति ने पास कर दिया। ऐसे में अब अस्पताल प्रबंधन का मुआवजा 72 लाख से बढ़कर 95 लाख हो गया है। हाल ही में नए सर्किल रेट लागू हुए हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूर्व में हुए मूल्यांकन को नए सर्किल रेट के आधार पर तय करने की मांग की गई थी। दूसरे फेज के अंतर्गत अस्पताल वाले हिस्से पर सात मीटर चौड़े मार्ग का निर्माण किया जाएगा।

लिंक रोड की मांग तीन दशक से भी अधिक पुरानी है। बागपत रोड पर आशीर्वाद अस्पताल के बराबर में एसके गुप्ता का प्लॉट है। इस पर 6.9 मीटर चौड़ा रास्ता बनाया जाएगा। इसके लिए 62 वर्ग मीटर जमीन के लिए मेडा की ओर से एक करोड़ 11 लाख रुपये का मुआवजा दे दिया था। संपर्क मार्ग को बागपत रोड से जोड़ने के लिए नाले पर पाइप भी हाल ही में डाले गए थे। बागपत रोड मुख्य मार्ग की ओर से प्लॉट की दीवार तोड़ी जा चुकी है। अब पीछे की ओर से लोक निर्माण विभाग दीवार तोड़कर सड़क निर्माण शुरू करेगा। बृहस्पतिवार को प्लॉट की रजिस्ट्री प्राधिकरण के नाम भी हो गई। वहीं सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया।

मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बताया कि लिंक रोड के अंतर्गत आशीर्वाद अस्पताल का कुछ हिस्सा आ रहा है। इसके लिए मुआवजे का पुनर्मुल्यांकन कर लिया गया है, जो करीब 95 लाख रुपये है। जिला प्रशासन की समिति ने शुक्रवार को इसे मंजूरी दे दी। अब अस्पताल प्रबंधन को चेक देकर दूसरे फेज में रास्ता बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल के बराबर वाले एसके गुप्ता के प्लॉट का मुआवजा देकर इसका बैनामा प्राधिकरण के पक्ष में हो चुका है। मार्ग निर्माण के लिए लोनिवि को वर्क ऑर्डर का पत्र भी जारी कर दिया है। अब जल्द ही मार्ग निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply