मेरठ 16 अक्टूबर (प्र)। सदर बाजार थाना पुलिस ने बुधवार को आपरेशन क्लीन के तहत थाने में आठ वर्ष से रखे 62 कुंतल प्रतिबंधित पटाखों को अधिकारियों की निगरानी में नष्ट किया। इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बुधवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाने में लंबित मालों के निस्तारण के तहत सदर सीओ कैंट आदेश दिए थे। जिसके थाना बाजार पुलिस ने नवीना शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारियों और अग्निशमन टीम की निगरानी में रजबन क्षेत्र के धोबी गेट के पास खाली मैदान में गड्ढा खुदवाकर 62 कुंतल प्रतिबंधित पटाखों को पानी भरकर दबाया गया।
मेरठ रेंज में अवैध पटाखा विक्री में अब तक 53 गिरफ्तार
मेरठ रेंज में दीपावली पर पटाखों की बिक्री रोकने को पुलिस कार्रवाई जारी है। अब तक अवैध रूप से पटाखे बेचते 53 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 37 मामले दर्ज किए हैं। करोड़ों के पटाखे भी बरामद किए हैं।
डीआइजी कलानिधि नैथानी ने लोगों से अपील की है कि पटाखा बिक्री की सूचना डायल-112 व 101 हेल्पलाइन पर दें। विस्फोटक पदार्थ, पटाखों के निर्माण स्थलों की नियमित चेकिंग करें। आतिशबाजी निर्माण, संग्रह स्थल पर नाबालिग बच्चे काम करते मिलें तो रिपोर्ट दर्ज की जाए। लाइसेंसियों को निर्देश दिया जाए कि पटाखा गोदाम आबादी से दूर बनाएं। खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया जाए। हर थानाक्षेत्र में पटाखों की बिक्री के लिए सुरक्षित स्थान निर्धारित किए जाएं।
विस्फोटक सामग्री मिलने पर बम व डाग स्क्वाड की मदद ली जाए। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर लगातार चेकिंग की जाए। संदिग्धों की जांच की जाए।
अग्निशमन केन्द्रों पर उपकरण व गाड़ियों को तैयार रखा जाए। त्योहार के दौरान अत्याधिक भीड़ वाले स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की जाएं। थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्था, डिजिटल वालंटियर व जिम्मेदार व्यक्तियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था बनाएं।
शस्त्र अधिनियम में पकड़े 156 अवैध शस्त्र किए गए नष्ट
जिले के विभिन्न थानों में अवैध शस्त्र के मामलों में जब्त किए गए अवैध शस्त्रों को एसीएम और सीओ सिविल लाइंस की मौजूदगी में नष्ट किया गया। सुबह से शाम तक शस्त्रों को नष्ट करने का सिलसिला कचहरी परिसर में ही चलता रहा।
जिले में अवैध शस्त्र के मामलों में 156 तमंचे व चाकू बरामद किए गए थे। न्यायालय में इनका निस्तारण हो गया है। कचहरी के मालगृह में यह शस्त्र जमा थे। न्यायालय में विचारण के बाद मामले के निस्तारण के बाद जमा शस्त्र के निस्तारण का आदेश दिया गया। बुधवार को एसीएम सिविल लाइंस प्रभाकर त्रिपाठी व सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी माल गृह पहुंचे। उन्होंने न्यायालय के आदेश पर जमा 156 शस्त्र निकलवाए। इसके बाद इन्हें अपने सामने ही नष्ट कराया।
