Thursday, October 30

सौतेली सास की हत्या की कोशिश में बहू और भाई समेत तीन गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 अक्टूबर (प्र)। सरधना थाना पुलिस ने बुधवार देर रात सरधना में कारोबारी मुकेश की पत्नी सीमा को गोली मारने की घटना का खुलासा कर दिया। कारोबारी की पुत्रवधू कोमल ने ही सौतेली सास की हत्या कराने की साजिश रची थी। उसके भाई भव्य ने घर में घुसकर सीमा को गोली मारी थी। पुलिस ने दोनों भाई बहन के अलावा भव्य को पिस्टल देने वाले उसके दोस्त हर्षित को भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सीमा बच्चा गोद लेना चाहती थी। इसका कोमल विरोध करती थी। उसे डर था कि ऐसा होने पर संपत्ति का बंटवारा हो जाएगा। सरधना के मोहल्ला आजाद नगर में 12 अक्तूबर की सुबह कारोबारी मुकेश की पत्नी सीमा देवी को एक नकाबपोश युवक ने घर में घुसकर सिर और पैर में गोली मार दी थी। सीमा का मोदीपुरम के अस्पताल में उपचार चल रहा है। कारोबारी मुकेश ने अज्ञात में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मुकेश ने सीमा से दूसरी शादी की थी। जबकि उनकी पहली पत्नी से उन्हें शुभम उर्फ अश्वनी नामक पुत्र है। शुभम की शादी कोमल से हुई है। वह माधवपुरम, थाना ब्रह्मपुरी मेरठ की रहने वाली है। सीमा देवी की कोई संतान नहीं थी और वह पिछले कई सालों से अपने पति से बच्चा गोद लेने का दबाव बना रही थी।

कोमल से पूछताछ की गई और उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की तो पाया कि घटना से पहले और बाद में कोमल ने अपने भाई भव्य से लगातार बातचीत की है। साक्ष्यों के आधार पर कोमल और उसके भाई भव्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद मामले का खुलासा हो गया। सीमा ने अपने भाई भव्य से संपर्क किया और डेढ़ लाख रुपये देने की बात कही थी। कोमल ने ही अपने भाई भव्य को अपने ससुर की लोकेशन के बारे में बार-बार बताया था।

एसएसपी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कोमल और उसके भाई भव्य को गिरफ्तार कर भव्य की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त .32 बोर की पिस्टल बरामद कर ली। भव्य से पूछताछ में बताया कि पिस्टल उसके दोस्त हर्षित निवासी माधवपुरम ने दी थी। पुलिस ने बाद में हर्षित को भी गिरफ्तार कर लिया।

Share.

About Author

Leave A Reply