Saturday, October 25

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 अक्टूबर (प्र)। मेरठ के गंगानगर में अम्हेड़ा गांव के नशा मुक्ति केंद्र में चार दिन पूर्व ही भर्ती किए गए 42 वर्षीय व्यक्ति फ़ैमीद की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप है। भाई की ओर से गंगानगर थाने में दो लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फैमिद की पत्नी शाहीन की कैंसर से एक साल पहले मौत हो चुकी है।

भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई नंगला निवासी फैमीद पनीर की सप्लाई का काम करते थे। परिजनों के अनुसार वह नशे के आदी हो गए थे। इसी के चलते उन्हें गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में 15 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था।

भाई असर चौहान के मुताबिक 20 अक्टूबर की सुबह 5 बजे उन्हें जानकारी दी गई कि उनके भाई फ़ैमीद की मौत हो गई है। जब वह पहुंचे तो भाई मृत अवस्था में था। नशा मुक्ति केंद्र संचालक सुनील और उसके साथी अरविंद ने बताया कि रात में वह बेकाबू हो रहा था। जिससे उन्होंने उसके हाथ पैर बांध दिए और चेहरे पर कपड़ा ढक दिया, जिससे शोर न करे।
आवाज न आने पर उसे देररात नजदीकी आसाराम अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज देखी गई है।

19 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे फुटेज में बेड पर लेटे फ़ैमीद के चार लोग पैर और हाथ बांधते दिख रहे हैं। हाथ पैर बांधते के बाद वह मुंह पर भी कपड़ा बांध देते हैं। कुछ देर बाद फ़ैमीद के शरीर में हलचल नहीं होती दिखाई पड़ती।
सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में जिस कमरे में वह घटना हुई उस करने में वहां रह रहे करीब 12 लोग सोते हुए दिख रहे हैं। इनमें से दाएं ओर साइड पर नीचे से तीसरे साइड पर फ़ैमीद सोता हुआ दिख रहा है। जिसके हाथ पैर और मुंह बंधे हैं।

भाई असर के मुताबिक फ़ैमीद की पत्नी शाहीन की 1 साल पहले ही कैंसर से मौत हो चुकी है। फ़ैमीद ही चार बेटी और एक बेटे का ख्याल रखते थे। बाकी वह छह भाई बहनों में दूसरे नंबर के थे। घर में पिता नूरमोहम्मद खेती करती हैं, मां अमीर बानो गृहणी है।

गंगानगर थाना पुलिस ने सुनील निवासी शिवलोक कॉलोनी और अरविंद निवासी सैनी, इंचौली को गिरफ्तार कर लिया। दोनो के खिलाफ बीएनएस 103(1) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, परिजनों के मुताबिक हत्या के चार लोग शामिल है। अभी दो लोगों की गिरफ्तारी बाकी है।

Share.

About Author

Leave A Reply