Saturday, October 25

एमएलए इलेवन ने जीता फ्रेंडशिप कप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 अक्टूबर (प्र)। खेलेगा मेरठ, बढ़ेगा मेरठ खेल पखवाड़ा के तहत आयोजित फ्रेंडशिप कप का फाइनल मैच गेम सिटी एरीना किला रोड मेरठ में खेला गया यह मुकाबला मेरठ कैंट बोर्ड इलेवन और एमएलए इलेवन के बीच हुआ।

तीन मैचों की इस सीरीज़ में पहले दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। निर्णायक मुकाबले में मेरठ कैंट बोर्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन शुरुआत में तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद अकरम के (100) और तनकीब अख्तर के (60) की 158 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 200 रन बनाए।

एमएलए इलेवन की ओर से नलिन अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएलए इलेवन ने तूफानी शुरुआत की। नलिन अग्रवाल ने 59 गेंदों में नाबाद 102 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसमें 19 चौके और 1 छक्का शामिल था। ललित प्रधान ने 19 गेंदों में 43 रन और रोबिन भदाना ने 16 गेंदों में 21 रन का योगदान दिया। टीम ने 18.2 ओवर में 201 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की।

नलिन अग्रवाल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कैंट बोर्ड इलेवन के कप्तान सीईओ जाकिर हुसैन ने एमएलए इलेवन के कप्तान डॉ. सोमेन्द्र तोमर को ट्रॉफी दी। इस मौके पर एससी अग्रवाल (निदेशक, जसवंत राय स्पेशियलिटी हॉस्पिटल) भी साथ रहे समापन पर दोनों कप्तानों ने दर्शकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और अगली द्विपक्षीय सीरीज गांधी बाग मैदान में आयोजित करने की घोषणा की।

Share.

About Author

Leave A Reply