Wednesday, November 12

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के बीच पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सेवा शुरू, PM Modi ने दिखाई 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

एर्नाकुलम 08 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत का शुभारंभ किया. इसके साथ ही तीन अन्य ट्रेनों को भी जनता को समर्पित किया. एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक को जोड़ने वाली पहली इंटर स्टेट सेमी हाईस्पीड प्रीमियम ट्रेन सेवा है.

अधिकारियों के अनुसार चूँकि यह तीन राज्यों को जोड़ती है, इसलिए यह ट्रेन व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगी. आठ डिब्बों वाली यह ट्रेन केरल और तमिलनाडु के प्रमुख शहरों, जैसे त्रिशूर, पलक्कड़, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, से होते हुए कृष्णराजपुरम और केएसआर बेंगलुरु पहुँचती है. यह केरल से चलने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन है.

इन नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के साथ देश में वंदे भारत सेवाओं की कुल संख्या 164 हो गई. इन ट्रेनों से लोगों की यात्रा और भी तेज, आरामदायक और सुविधाजनक बनेगी. ये ट्रेनें चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार की गई हैं.

नई वंदे भारत ट्रेनें इन रूटों पर चलेंगी. बनारस–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु. इन ट्रेनों से बड़े शहरों के बीच यात्रा का समय कम होगा. क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी.

बनारस–खजुराहो वंदे भारत ट्रेन
बनारस–खजुराहो वंदे भारत ट्रेन पहली बार इस रूट पर सीधी कनेक्टिविटी देगी. यह ट्रेन मौजूदा स्पेशल ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट की बचत करेगी. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी. यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को तेज, आधुनिक और आरामदायक सफर देगी. साथ ही खजुराहो के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल तक पहुंचना और आसान हो जाएगा.

लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन
लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 7 घंटे 45 मिनट में सफर पूरा करेगी. यह ट्रेन लगभग 1 घंटे का समय बचाएगी. यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी. इसके जरिए रुड़की के रास्ते हरिद्वार तक पहुंचना भी आसान होगा. यह ट्रेन पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में तेज और बेहतर कनेक्टिविटी लाएगी, जिससे क्षेत्र का विकास तेज होगा.

फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत ट्रेन
फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. यह केवल 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. यह ट्रेन फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला जैसे पंजाब के शहरों को राजधानी दिल्ली से जोड़ेगी. यह ट्रेन व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर बढ़ाएगी और सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी.

एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन
दक्षिण रेलवे के एक प्रेस नोट में कहा गया, ‘केएसआर बेंगलुरु-एर्नाकुलम वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की वाणिज्यिक राजधानी एर्नाकुलम और महानगरीय शहर बेंगलुरु के बीच निर्बाध संपर्क प्रदान करेगी.’ इसमें कहा गया, ‘कासरगोड और तिरुवनंतपुरम (कोट्टायम होते हुए) और तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु सेंट्रल (अलपुझा होते हुए) के बीच मौजूदा दो वंदे भारत सेवाएँ केरल के दक्षिणी और उत्तरी छोर और उससे आगे के क्षेत्रों को जोड़ती हैं.’

एर्नाकुलम और बेंगलुरु के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन सेवा 583 किलोमीटर की दूरी तय करने में 11 घंटे से अधिक का समय लेती है. हालाँकि, अधिकारियों ने बताया कि नई वंदे भारत ट्रेन यह यात्रा 8 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी. ट्रेन की नियमित सेवा 9 नवंबर, 2025 से शुरू होगी, जब यह बेंगलुरु से सुबह 5:10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:50 बजे एर्नाकुलम पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन एर्नाकुलम से दोपहर 2:20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11 बजे बेंगलुरु पहुँचेगी. यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.

इसके फायदों पर प्रकाश डालते हुए दक्षिणी रेलवे ने कहा कि यह एर्नाकुलम और बेंगलुरु के बीच सबसे तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा जो एक हाई ट्रैफिक डिमांड कोरिडोर है. अधिकारियों ने कहा, ‘यह केरल के प्रवेश द्वार पलक्कड़ के लिए पहली वंदे भारत सेवा है. चूंकि यह तीन राज्यों – कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल को जोड़ती है, इसलिए इससे व्यापार, शिक्षा, पर्यटन, तीर्थयात्रा और स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा मिलेगा.’

Share.

About Author

Leave A Reply