नई दिल्ली 08 नवंबर। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने मंजूरी दे दी है. शनिवार को फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला है. CBFC की जांच समिति ने इसे बिना किसी कट के ज्यों का त्यों पास कर दिया है. अजय देवगन की इस कॉमेडी रोमांटिक फिल्म की रिलीज का हर किसी को इंतजार है. वहीं फिल्म का टोटल रनटाइम भी रिवील हो गया है. इसके साथ ही फिल्म का फाइनल ड्यूरेशन 147.10 मिनट है, जो लगभग 2 घंटे 27 मिनट और 10 सेकंड लंबा है।
‘दे दे प्यार दे 2′ की कहानी की बात करें तो, यह वहीं से शुरू होती है जहां ‘दे दे प्यार दे’ खत्म हुई थी। आशीष और आयशा की लव स्टोरी आगे बढ़ते हुए अब आशीष, आयशा के माता-पिता से मिलकर उसका हाथ मांगता है। आयशा के माता-पिता पहले तो उम्र के इस बड़े अंतर को लेकर बहुत सहज होते हैं।
लेकिन आशीष से मिलने पर उन्हें पता चलता है कि वह आयशा के पिता जितना ही बड़ा है। फिल्म में मिजान जाफरी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की बात करें, तो इसमें आर. माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी और मीज़ान जाफरी भी अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में आर माधवन ने अजय देवगन की फिल्म में शामिल होने और उनके साथ काम करने के बारे में बात करते हुए कहा, “सेट पर, अजय सर की तरह, मैं किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं करता. हमारा मकसद किरदार और फिल्म के लिए अपना बेस्ट परफॉर्म करना है. मैंने अजय सर से सीखा है कि जब कहानी चलती है, फिल्म चलती है, तो सबके लिए सब कुछ चलता है. लेकिन अगर मैं सिर्फ अपने काम को लेकर चिंतित रहूं और उसे लेकर असुरक्षित महसूस करूं, तो यह फिल्म के प्रति गलत नज़रिया है.
