Friday, November 14

एलएलबी-एलएलएम के पेपर पांच दिसंबर से होंगे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 नवंबर (प्र)।चौधरी चरण विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी, एलएलएम, बीएससी एजी ऑनर्स और बीएससी होम साइंस की परीक्षाएं तय हो गई हैं। तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में एलएलबी-एलएलएम के पेपर पांच दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेंगे। यूजी एनईपी में बीएससी होम साइंस क्लीनिकल एंड न्यूट्रीशन तृतीय सेमेस्टर के पेपर पांच से 12 दिसंबर और बीएससी कृषि ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेंगी। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट अपलोड कर दिया है।

एनईपी में छूटे विषयों की तिथियां भी जारी
समाजशास्त्र पंचम सेमेस्टर में पेपर कोड ए-070504-टी एवं ए-070505-टी के पेपर 12 दिसंबर एवं दो जनवरी को होंगे। विवि ने तीन पेपर की तिथियां भी बदल हैं। 29 नवंबर का गणित का पेपर अब 19 दिसंबर, 12 दिसंबर को प्रस्तावित समाज शास्त्र पंचम सेमेसटर का पेपर अब दो जनवरी और दो को निर्धारित समाज शास्त्र पंचम सेमेस्टर का पेपर 12 दिसंबर को होगा।

एक वर्ष अनुपस्थिति का दावा नहीं तो अमान्य
पेपर देने के बावजूद रिजल्ट में अनुपस्थिति होने पर छात्रों को अब एक साल में प्रत्यावेदन देना अनिवार्य हेागा। विवि परीक्षा के एक वर्ष बाद कॉपियां नष्ट कर देता है।

विधि की आरडीसी 22 एवं 25 को
विवि में विधि विषय की शोध उपाधि समिति (आरडीसी) की बैठक 22 एवं 25 नवंबर को होगी। सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षक नियुक्त: विवि ने नवंबर में शुरू हो रही विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रैक्टिकल एवं वायवा के लिए परीक्षकों की नियुक्ति कर दी है।

सीसीएसयू ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए नियुक्त किए परीक्षक
सीसीएसयू ने दिसंबर-2025 विषम सेमेस्टर की समस्त पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की नियुक्ति कर दी है। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने की दिशा में उठाया गया है। विश्वविद्यालय ने संबंधित कॉलेजों की सूचित किया है कि नियुक्त परीक्षकों की सूची कॉलेज लॉगिन पर उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षकों को एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है। महाविद्यालयों को परीक्षा आयोजन के लिए निर्धारित प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षक को एसएमएस/ई-मेल में प्राप्त लिंक पर 48 घंटे के अंदर सहमति या असहमति देनी अनिवार्य है। समय सीमा में जवाब न देने पर नियुक्ति स्वयं ही निरस्त हो जाएगी और चक्रानुक्रम में अन्य शिक्षक की नियुक्ति हो जाएगी। । महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश है कि परीक्षाएं आयोजित कराकर अंक ऑनलाइन अपलोड करें। तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9259089985 एवं 8077113737 पर संपर्क करें।

Share.

About Author

Leave A Reply