Friday, November 14

मेरठ एवं बागपत के विभिन्न विद्यालयों में “एडुस्पार्क ई-3” पहल के अंतर्गत जागरूकता सत्रों का सफल आयोजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 नवंबर (प्र)। बागपत रोड स्थित विद्या यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठित विद्या स्टूडेंट एम्बेसडर काउंसिल द्वारा संचालित छात्र-प्रेरित पहल एडुस्पार्क ई-3 (एक्सप्लोर, एक्सपीरियंस, एक्सेल) के अंतर्गत मेरठ और बागपत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता एवं प्रेरक सत्रों की श्रृंखला सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

इन सत्रों का उद्देश्य कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों में करियर मार्गदर्शन, विज्ञान बनाम अंधविश्वास, साइबर सुरक्षा, एआई एवं भविष्य की तकनीक तथा प्रेरणा एवं वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना था।

आयोजित सत्रों के दौरान पुलिस मॉडर्न स्कूल, रुड़की रोड, मेरठ में विद्या यूनिवर्सिटी टीम का नेतृत्व श्री अजय (हेड कोऑर्डिनेटर) एवं श्री संयोग त्यागी (कोऑर्डिनेटर) ने किया। उनके साथ छात्र प्रतिनिधि आचिन जैन, राधा शर्मा और हर्ष पराशर भी उपस्थित रहे। टीम ने “मोटिवेशनल एवं करियर काउंसलिंग” पर एक प्रभावी सत्र प्रस्तुत किया। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री लीना शर्मा ने सत्र को “बहुत इंटरएक्टिव और विद्यार्थियों से जुड़ाव वाला” बताया तथा टीम की सराहना की।

अर्वाचिन इंटर कॉलेज, खेकरा, बागपत में श्री हर्ष चौधरी और श्री मनीष कुमार द्वारा संचालित किया गया, जिसमें “विज्ञान बनाम अंधविश्वास” विषय पर जागरूकता बढ़ाई गई। प्रिंसिपल श्री मीनंद शर्मा ने कहा कि “सत्र बहुत अच्छा और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा।”

द्रूण पब्लिक स्कूल, सरधना में प्रमुख फैकल्टी श्री अशद एवं सुश्री पूनम, साथ ही प्रस्तुतकर्ता गुंगुन असवाल और आशुति, द्वारा “कंप्यूटर नेटवर्क एवं साइबर सुरक्षा” पर एक ज्ञानवर्धक सत्र प्रस्तुत किया गया। प्रिंसिपल डॉ. निधि सेहगल ने कहा “सत्र शानदार रहा। हम वक्ताओं के आभारी हैं जिन्होंने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।”

कृपा राम जनता इंटर कॉलेज, सेनुपर, सरधना रोड में विद्या यूनिवर्सिटी के छात्र एम्बेसडर्स रुद्र शर्मा, हिमांशु और रुज्जु चौधरी द्वारा करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। प्रिंसिपल श्री धर्मेंद्र सिंह ने सत्र को “उत्कृष्ट” बताया।

सोफिया हाई स्कूल, परतापुर, मेरठ में विद्या यूनिवर्सिटी की फैकल्टी सुश्री अर्चना शर्मा और श्री अमरेश लाल, साथ ही छात्र प्रतिनिधि जया पटेल (बेसिक साइंस) ने “एआई एवं भविष्य की मानवता” विषय पर एक प्रेरक सत्र प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल सिस्टर मारिया ने कहा “एआई से जुड़ी जानकारी प्रेरणादायक रही और छात्रों के करियर मार्गदर्शन में अत्यंत सहायक सिद्ध हुई।”

एसडीएचटी एसवीएम इंटर कॉलेज, गंगानगर में कॉलेज के प्रिंसिपल श्री योगेश कुमार ने सत्र की सराहना करते हुए कहा “यह पूरा सत्र विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन में अत्यंत उपयोगी रहा। ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, करियर विकास और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रेरित करते हैं।”

आयोजित सत्रों में विद्या स्टूडेंट एम्बेसडर काउंसिल के छात्रा रुद्र शर्मा, हर्ष पराशर, रेनौध गौतम, नीशु त्यागी, हिमांशु, रिया चौधरी, गुंगुन, आकृति, हर्षित आदि उपस्थित रहें। इन सभी विद्यालयों में कुल 668 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों और प्रिंसिपलों से प्राप्त प्रतिक्रिया में यह पाया गया कि विद्यार्थियों में उच्च सहभागिता, आधुनिक तकनीक के प्रति बेहतर जागरूकता, करियर योजना में बढ़ा आत्मविश्वास, वैज्ञानिक सोच की ओर सकारात्मक प्रेरणा दिखाई दी।

सत्रों के दौरान सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों को विशेष कूपन वितरित किए गए। विद्या यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. हिरेन देशाी ने कहा कि एडुस्पार्क ई-3 विद्या यूनिवर्सिटी की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य एक्सप्लोर, एक्सपीरियंस और एक्सेल के माध्यम से विश्वविद्यालय-स्तरीय जागरूकता, नवाचार एवं वैज्ञानिक सीख को सीधे स्कूल विद्यार्थियों तक पहुँचाना है।

Share.

About Author

Leave A Reply