Friday, November 28

खैरनगर में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मकान गिरा, दंपति घायल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 नवंबर (प्र)। खैरनगर में मंगलवार देर रात वेब सर्वे अपार्टमेंट की खुदाई के दौरान बराबर में बना मकान गिरने से हड़कंप मच गया। इस दौरान दंपति मलबे में दबकर घायल हो गए। तेज धमाके से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर सीओ कोतवाली समेत तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया। घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, खैरनगर धोबी के छत्ते के सामने निवासी सुल्तान खान वेब सर्वे अपार्टमेंट के नाम से बिल्डिंग बना रहे हैं। बिल्डिंग में मंगलवार दिन बेसमेंट का खुदाई का काम चल रहा था। पिलर भरने के दौरान पड़ोसी हसन वाकर का मकान जोरदार धमाके के साथ ढह गया। इस दौरान हसन वाकर और उनकी पत्नी हिना मलवे में दब गए। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन, देहली गेट, लिसाड़ीगेट और कोतवाली थाने का फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया। लोगों की मदद से मलवे में दबे पति-पत्नी को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों को शांतकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आजाद समाज पार्टी के नेता बदर अली ने पहुंचकर लोगों को शांत कर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने बताया कि फायर ब्रिगेड के साथ आसपास बने मकानों में रेस्क्यू अभियान चलाकर मकानो को चेक किया जा रहा है। अगर कोई मकान जर्जर हालत में है तो वहां रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाएगा।
सुल्तान ने 100 साल से बिल्डिंग स्टेट बैंक को किराए पर दे रखी थी। एक साल पहले ही इसे खाली कराकर अपार्टमेंट बनाने का काम शुरू कराया गया था।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक मकान ढहने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर बिल्डिंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply