Friday, November 28

साधुनगर में रिटायर्ड फौजी के घर फायरिंग के आठ आरोपितों को भेजा जेल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 नवंबर (प्र)। कंकरखेड़ा के साधुनगर में सोमवार रात रिटायर्ड फौजी के घर हुई फायरिंग, पथराव और मारपीट मामले में पुलिस ने आठों आरोपितों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपितों में मां-बेटी भी हैं। जेल जाते समय दोनों ने रोते हुए कहा कि उन्हें रत्तीभर अंदाजा नहीं था कि यह विवाद उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देगा।

साधुनगर निवासी रिटायर्ड फौजी संजीत कुमार और सफाईकर्मी प्रमोद कुमार पड़ोस में रहते हैं। पास ही सब एरिया में तैनात सफाईकर्मी अनिल भी रहता है। रिटायर्ड फौजी के बेटे सात्विक का प्रमोद कुमार के बेटे काव्यांक से बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद है।

आरोप है कि काव्यांक ने फोन कर अपने चार दोस्तों को बुलाया था। चारों युवक समेत काव्यांक, प्रमोद कुमार, काव्यांक की मां मोनिका और बहन दीक्षा ने मिलकर पड़ोसी अनिल को पीटा। फिर पूर्व फौजी के घर में घुसकर उनके बेटे सात्विक और बेटी श्रेया की पिटाई की। हमलावरों ने फायर किया, जिसमें अनिल बाल-बाल बचा। इसके बाद हमलावरों को भीड़ ने पीट दिया। भीड़ से छूटकर सभी हमलावर प्रमोद के घर में जा घुसे और गेट बंद कर लिया ।

भीड़ ने हमलावरों के तीन वाहनों तोड़फोड़ की थी। कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने भीड़ को समझाकर शांत किया था। इंस्पेक्टर घर में बंद आठों हमलावरों को थाने ले आए थे। आरोपित दिव्यांशु उर्फ हिमांशु से पुलिस ने तमंचा बरामद किया था। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि आठों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इनमें एक ही परिवार के पिता-पुत्र, पत्नी और बेटी समेत अन्य चार आरोपित हैं।

ये हैं आठ आरोपित
मोनिका पत्नी प्रमोद कुमार निवासी साधुनगर, कंकरखेड़ा, दीक्षा दिल्लन पुत्री प्रमोद कुमार साधुनगर, कंकरखेडा, लक्की पुत्र विनीत कुमार निवासी लवकुशपुरम रोहटा रोड, कंकरखेड़ा, यश पुत्र सोनू निवासी गांव शोभापुर, कंकरखेड़ा, गगनदीप पुत्र अवतार सिंह निवासी सरस्वती विहार रोहटा रोड, टीपीनगर, दिव्यांशु उर्फ हिमांशु पुत्र अमित कुमार निवासी लवकुशपुरम रोहटा रोड, कंकरखेड़ा, काव्यांक पुत्र प्रमोद कुमार निवासी साधुनगर, कंकरखेड़ा, प्रमोद पुत्र नत्थूराम वाल्मीकि निवासी साधुनगर कंकरखेड़ा।

Share.

About Author

Leave A Reply