Friday, November 28

लोहिया नगर कैंची कलस्टर में खोली जाएगी पुलिस चौकी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 नवंबर (प्र)। जिला उद्योग बंधु की बैठक में लोहिया नगर कैंची कलस्टर में पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शहर के विकास के कई अन्य प्रस्तावों पर भी सहमति जताई गई। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा सीडीओ तथा अन्य अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। दिल्ली रोड़ से शताब्दी नगर को जोड़ने वाली डिवाइडर रोड़ के निकट स्थित मैसर्स कैप बॉक्स प्राइवेट लिमिटेड की सड़क के संबंध में एमडीए के उपस्थित अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसे सीडीओ द्वारा बिन्दु को एजेण्डा से निक्षेपित करने के निर्देश दिये गये। लोहिया नगर में कैची कलस्टर में पुलिस चौकी की स्थापना के संबंध में सीडीओ द्वारा चिन्हित भूमि पर पुलिस विभाग एवं एमडीए को शीघ्र पुलिस चौकी निर्माण कराने के निर्देश दिये गये।

शताब्दी नगर मुख्य मार्ग की सड़क मरम्मत के लिए बैठक में उपस्थित एमडीए अधिकारी ने बताया कि कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर सीडीओ द्वारा बिन्दु को एजेण्डा से निक्षेपित करने के निर्देश दिये गये। मेवला फ्लाईओवर की सड़क निर्माण के लिए उपस्थित नगर निगम एनसीआरटी ने अवगत कराया कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। नाले की फेसिंग वाल की मरम्मत का कार्य के लिए नगर निगम द्वारा एस्टीमेट तैयार कर दिया गया है तथा सक्षम स्तर से स्वीकृति उपरांत कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के मुख्य नाले के संबंध में गठित समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया। नाले के निर्माण के लिए कार्ययोजना की डी०पी०आर० तैयार की जा रही है। शासन द्वारा स्वीकृति उपरांत ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मै. बिरला एयरकॉन के प्रकरण में एनसीआरटी द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिस पर अध्यक्ष द्वारा कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में सहायक अभियंता, नगर निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मेरठ साउथ, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग, सहायक अभियंता, एमडीए, अधिशासी अभियंता, एनसीआरटीसी प्रतिनिधि पुलिस विभाग, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रतिनिधि लीड बैंक मेरठ आदि एवं औद्योगिक संगठनों से गौरव जैन, निपुण जैन, पीके जैन व अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply