मेरठ 08 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। भविष्य में अपना घर का सपना पूरा करने में हर नागरिकों को नई तकनीकि का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि जगह कम और सुविधाएं ज्यादा चाहिए तो आर्किटेक्ट वक्त की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गई है। आधुनिक समाज में अपनी उपयोगिता घर व्यवसाय के लिए दुकान और बड़े बड़े काम्पलैक्स बिना जगह की बर्वादी के कम खर्च में टिकाऊ बनाने के लिए आर्किटेक्टों द्वारा किये जा रहे प्रयासों से आम आदमी को अवगत कराने हेतु आर्किटेक्ट एसोसिएशन द्वारा साकेत स्पोर्ट क्लब के मैदान पर एक तीन दिवसीय सामान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बीते शनिवार को सक्रिय भाजपा नेता विधान परिषद सदस्य एवं शिक्षाविद धर्मन्द्र भारद्वाज द्वारा किया गया। उप्र आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल मेरठ आर्किटेक्ट एसोसिएशन की मीनल अग्रवाल महामंत्री वीभा स्वामी कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ज्वाइंट सेकेट्री उत्कर्ष गोयल प्रतिज्ञा जैन आदि ने अपने सहयोगियों के माध्यम से लगाये इस मेले का भविष्य में कम खर्च और कम समय में घर हो या दुकान बनाकर तैयार करने के लिए इस मेले में कई आधुनिक निर्माण सामग्री का प्रदर्शन किया गया। दूसरे दिन रविवार को राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित कई हजार लोगों के इस आर्किटेक्ट मेले में जाने की बात सामने आई। आर्किटेक्टों ने डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ शहर के विकास पर विशेष मंथन किया। मेरठ विकास प्राधिकरण मेडा के उपाध्यक्ष संजय मीना के संग ही यूपी के कई जिलों से प्रमुख आर्किटेक्ट शहर में पहुंचे जिनमें आगरा निवासी आर्किटेक्ट प्रो0 अनुराग खंडेलवाल तथा अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सुनील शेट्टी आदि के लिए बनाये गये घरों और उनमें उपयोग की गई सामग्री पर भी चर्चा हुई। श्री खंडेलवाल ने लकड़ी के घर की उपयोगिता और पर्यावरण युक्त माहौल पर भी चर्चा की। यहां छात्र छात्राओं के मॉडल का अवलोकन करने के उपरांत डिजाईन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें विशाल चौहान अमृता यादव प्रथम स्थान पर रहे। कुल मिलाकर इस तीन दिवसीय निर्माण के मामले में नई जानकारियां देने के लिए आयोजित एक्सपो में बुडेन मस्टनेवल आदि में इनमें उपयोग होने वाली लकड़ी व अन्य सामग्री तथा घर की साजसज्जा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शहर के प्रमुख लकड़ी प्लाई व सनमाईका के विक्रेता महेश्वरी टिबंर के चेयरमैन शुभम महेश्वरी का कहना था कि भविष्य में लकड़ी के घर बनाने के लिए इसकी मांग बढ़ेगी हमारा प्रयास है कि घर बनाने वाले अपने उपभोक्ताओं को बढ़िया से बढ़िया सस्ती व टिकाऊ लकड़ी सनमाईका व प्लाई उपलब्ध कराने के साथ साथ अच्छे आर्किटेक्टों से भी उनका संबंध कराये जिससे वो कम समय में कम खर्च कर टिकाऊ और सुन्दर घर आदि बना सके। इससे पहले भी एक एक्सपो यहां हुआ था जिसका लाभ वहां प्राप्त जानकारियों के आधार पर उपभोक्ताओं ने उठाया। देश की राजधानी दिल्ली में निर्माण सामग्री की नई नई तकनीकी आदि की जानकारी के लिए ऐसे मेले लगते ही रहते है। शहर में लगा यह दूसरे एक्सपो हर व्यक्ति के लिए लाभदायक कम खर्चिला और नई तकनीकि को प्रोत्साहन देने वाला होगा जिसके लिए इसके आयोजकों और उसके सहयोगियों तथा इस एक्सपो के लिए आगे बढ़कर प्रोत्साहन देने वाले आशा है भविष्य में भी बढ़ावा देते रहेंगे।
(प्रस्तुतिः- अंकित बिश्नोई राष्ट्रीय महामंत्री सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए व संपादक पत्रकार)
आर्किटेक्ट एसोसिएशन का तीन दिवसीय एक्सपो, शहर के विकास और सौन्दर्यकरण को बढ़ावा देने, कम खर्च और समय में निर्माण को देगा बढ़ावा
Share.
