Sunday, December 21

शास्त्रीनगर का सेंट्रल मार्केट बनेगा स्ट्रीट बाजार, फैसला जल्द

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 दिसंबर (प्र)।शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट को स्ट्रीट बाजार घोषित किए जाने की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सोमवार को लखनऊ में हुई आवास एवं विकास परिषद की बोर्ड बैठक में मेरठ से अधीक्षण अभियंता राहुल यादव और अधिशासी अभियंता अभिषेक राज ने विस्तृत रिपोर्ट रखी। जरूरी फाइलें बोर्ड सदस्यों के सामने पेश की गई और प्रस्तावित पुनर्विकास मॉडल पर गहन चर्चा हुई।

सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि वह सर्वेक्षण टीम, जिसने हाल ही में सेंट्रल मार्केट और जैना ज्वेलर्स शोरूम का विस्तृत निरीक्षण किया था, उसे भी विशेष रूप से बोर्ड बैठक में शामिल किया गया। टीम ने मौके की वास्तविक स्थिति, व्यापारियों की आवश्यकताओं और यातायात दबाव का तुलनात्मक विश्लेषण बोर्ड के सामने रखा। यह वही टीम है जिसने क्षेत्र में भीड़भाड़, पार्किंग संकट, अनियोजित स्टॉलों और पुराने हो चुके ढांचे को तत्काल सुधार की जरूरत बताया था।

बैठक में विभाग ने शास्त्रीनगर मार्केट के पुनर्विकास ब्लूप्रिंट स्ट्रीट बाजार डिजाइन कॉन्सेप्ट, राजस्व संरचना, और व्यापारियों के हित संरक्षण मॉडल पर अपने प्रस्ताव रखे। बताया गया कि नए स्ट्रीट बाजार मॉडल में पैदल यात्री प्राथमिकता, व्यवस्थित वेंडिंग जोन, स्मार्ट लाइटिंग, सीसीटीवी कवरेज, इको-फ्रेंडली सज्जा और आधुनिक पार्किंग व्यवस्था शामिल की जा सकती है।
विभाग ने यह भी सुझाव दिया कि नया बाजार स्मार्ट सिटी मॉडल से जोड़ा जाए ताकि वित्तीय और प्रशासनिक सहयोग दोनों मिल सके। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड बैठक में माहौल सकारात्मक रहा। इस प्रस्ताव को मेरठ के व्यस्त शास्त्रीनगर क्षेत्र के लिए जरूरी और लाभकारी बताया गया। यदि सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो अगले चरण में परिषद विस्तृत डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मंजूर कर सकती है। व्यापारियों को भी उम्मीद की लहर है कि वर्षों पुरानी अव्यवस्था खत्म होगी। सेंट्रल मार्केट मॉडर्न स्ट्रीट मार्केट बनकर उभरेगा।

आवास एवं विकास परिषद नए कॉम्पलेक्स बनाने पर गंभीरता के साथ विचार कर रहा है। इसके लिए परिषद ने जहां शास्त्रीनगर सेक्टर 6 में दो भूखंड चिह्नित किए हैं, वहीं सेक्टर 7 में जर्जर हालत में पड़े सामुदायिक केंद्र को भी बिजनेस सेंटर में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। इन दोनों प्रस्तावों की जानकारी व्यापारियों के साथ ही परिषद मुख्यालय को भी दे दी गई है। हालांकि व्यापारी सेंट्रल मार्केट को छोड़कर दूसरी जगहों पर शिफ्ट होने के लिए ज्यादा इच्छुक नहीं है।

स्ट्रीट बाजार बनने से ये लाभ मिलेंगे
शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट को स्ट्रीट बाजार घोषित किए जाने के बाद व्यापारियों को कई सीधे और दीर्घकालिक फायदे मिलेंगे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि बाजार पूरी तरह सुव्यवस्थित और आकर्षक रूप में विकसित होगा, जिससे ग्राहक संख्या स्वतः बढ़ेगी। पैदल यात्रियों के लिए विशेष जोन बनने से भीड़ प्रबंधन सुधरेगा और दुकानों तक पहुंच आसान होगी। सड़क, लाइटिंग और फुटपाथ की आधुनिक व्यवस्था से बाजार की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी। सीसीटीवी और सुरक्षित वेडिंग ढांचे से व्यापारियों का सुरक्षा स्तर बेहतर होगा। पार्किंग के नए मॉडल से ग्राहकों को सुविधा मिलेगी, जिससे खरीदारी का समय और औसत खर्च दोनों बढ़ सकते हैं। पुनर्विकास के जरिए वेडिंग क्षेत्रों का कानूनी और स्पष्ट निर्धारण होने से अनावश्यक विवाद खत्म होंगे। विभाग से प्रस्तावित राजस्व मॉडल व्यापारियों की लंबी अवधि की स्थिरता सुनिश्चित करेगा। स्ट्रीट बाजार बनने के बाद मार्केट को स्मार्ट सिटी से जोड़ने की संभावना भी बढ़ेगी, जिससे तकनीकी सुविधाएं और प्रचार-प्रसार दोनों का लाभ मिलेगा।

अतिक्रमण-फड़ मुक्त करने की मुहिम शुरू
सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर के व्यापारियों ने बाजार को स्ट्रीट बाजार घोषित कराने के लिए संपूर्ण बाजार को अतिक्रमण मुक्त एवं फड़ मुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया। सोमवार को बाजार में संघर्ष समिति टीम ने घूमकर यह मुहिम शुरू की। व्यापारियों से अतिक्रमण नहीं करने की अपील की। मेन सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, महामंत्री निमित जैन, विनीत गुप्ता, अमित अग्रवाल, संदीप, अंजनेय सिंह ने व्यापारियों से साथ बाजार में दुकानों, प्रतिष्ठानों के बाहर से अतिक्रमण एवं फंड हटवाने का कार्य किया। भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की अपील की।

Share.

About Author

Leave A Reply