मेरठ 10 दिसंबर (प्र)। डीआइजी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, मेस, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना शस्त्रागार, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली देखी। विवेचना व प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने आदेश दिया कि पासपोर्ट की जांच के लिए किसी भी आवेदक को थाने में न बुलाया जाए। सीओ को इसकी समीक्षा सौंपी गई।
दोपहर में डीआइजी कलानिधि नैथानी कोतवाली पहुंचे। एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एएसपी व सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने उनकी अगवानी की। डीआइजी ने निरीक्षण के दौरान दारोगा सतेन्द्र कुमार को साइबर की अच्छी जानकारी, दरोगा शुभम सेंगर को ई- साक्ष्य एप व बीट की अच्छी जानकारी होने पर व मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार को पुरस्कृत किया। साइबर टीम प्रभारी को दारोगाओं को साइबर क्राइम से लगातार अपडेट कराने को कहा।
उन्होंने पेंशनर्स से लगातार मिलने वारंट समय से तामील कराने एलआइयू रिपोर्ट शाम तक हर एसएचओ को देने का आदेश दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को डायल-112 पर आई सूचना की नियमित जांच करने व माल निस्तारण की कार्यवाही मे तेजी लाने को कहा गया। उन्होंने चौकीदार के खाली पद भरने को कहा। वीट आरक्षी क्षेत्र में पंजीकृत रिपोर्ट व जेल गए व्यक्ति की लगातार निगरानी करें। शस्त्रों का सही से रखरखाव किया जाए। हवालात व रिमांड रजिस्टर पूर्ण रखा जाए। थाना परिसर को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व मेन्यु के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, खराब हो चुके दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जब्त वाहनों की नीलामी कराने के निर्देश दिए गए। अपराध रजिस्टर, टाप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर की जांच की। अपराधियों पर नकेल कसने को रासुका, गैंग्स्टर व धारा 14 (1) गैंग्स्टर एक्ट, गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा ।
