
मेरठ 10 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की मंडल जिला और महानगर तथा महिला ईकाई के द्वारा आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग के संदर्भ में 17 दिसंबर को आयोजित बंद को अपना लिखित रूप से पूर्ण समर्थन दिया गया। प्रातः 11 बजे कचहरी स्थित बंसत रेस्टोरेंट में चौ0 यशपाल सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता और रवि कुमार बिश्नोई के संचालन के शुरू हुई बैठक में सर्वप्रथम मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट तथा महामंत्री राजेन्द्र सिंह राणा को माला पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। तद्पश्चात समर्थन पत्र राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेन्द्र शर्मा पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना संवाद इंडिया न्यूज चैनल के चेयरमैन प्रशांत कौशिक आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट कवि व साहित्यकार सुधाकर आशावादी एसएमए के नगर अध्यक्ष दीप जैन रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल शक्ति सिंह एडवोकेट आदि ने समर्थन पत्र सौंपा।
इस मौके पर संजय शर्मा राजेन्द्र सिंह राणा व गजेन्द्र सिंह धामा आदि ने अपने विचार रखें। सुरेन्द्र शर्मा द्वारा सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। और नरेश दत्ता ने उपस्थितों का आभार व्यक्त किया। सभी मौजूद सदस्यों ने 17 के बंद को अपना समर्थन देते हुए सभी को इससे अवगत कराने और जो जहां भी हो वहीं इसका समर्थन करने की बात कही। रवि कुमार बिश्नोई ने कहा कि सर्वप्रथम इस मांग के समर्थन में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री सम्पूर्णानंद जी द्वारा इस मामले में सर्वप्रथम केन्द्र सरकार से सिफारिश की गई थी। तथा किसान नेता चौधरी चरण सिंह के कार्यकाल में बैंच की स्थापना के लिए माहौल तैयार हो रहा था लेकिन सरकार से समर्थन विडो हो जाने के कारण यह मांग अटकी थी। लेकिन अब संजय शर्मा राजेन्द्र सिंह राणा अमित शर्मा व गजेन्द्र सिंह धामा आदि के सहयोग से यह मांग जल्दी पूरी होगी। ऐसा विश्वास के साथ कहा जा सकता है।
इस समर्थन बैठक में अंकित बिश्नोई राजकेसरी विनय मित्तल पवन कश्यप पूनम गर्ग नितिन स्नेही पवन बंसल सुरेन्द्र कुमार शर्मा देवी शरण नरेश दत्ता प्रशांत कौशिक नरेन्द्र जैन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। मेरठ बार एसोसिएशन के दोनों पदाधिकारियों सहित धामा साहब ने भी समर्थन में बैठक करने और जागरूकता लाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।


