मेरठ 15 दिसम्बर (जन.)। गत दिवस पहल एक प्रयास अपने कप्तान बसंत चैहान पंकज पहल और अरुण शर्मा की अगुवाई में श्रमदान करने जेपी गंगा घाट, अनूप शहर गए थे। वहां गंगा घाट पर श्रमदान करने के साथ साथ ही प्रमुख मंदिरों जैसे भोले बाबा मंदिर, अवंतिका देवी मंदिर, सिद्ध। बाबा मंदिर, बाबा खड़क सिंह गुरुद्वारा का भी दर्शन भी करके आए। पहल एक प्रयास के स्वयंसेवकों की भावना है कि हम सब भारतीय एक हैं और इसी भावना को रिफ्लेक्ट करने के लिए सभी लोग बिना जात पांत धर्म राज्य के भेदभाव किए बिना सहभोज करते हैं। गंगा में मूर्तियां और दूसरी वस्तुएं प्रवाहित न करने की नसीहत दी तभी नमामि गंगे की सार्थकता हो द्य पाएगी। प्लास्टिक न प्रयोग करने की विनती की, स्वयं हमने प्लास्टिक और गंदगी चुन कर गंगा द्य घाट को स्वच्छ किया। बसंत चैहान, अरुण शर्मा, पंकज पहल, ग्रुप कैप्टन शिवेंद्र बैंबी, राजीव अग्रवाल, डॉ. रोहित कांबोज, डॉ. सुधी कॉम्बोज, भावना शर्मा, पुष्पा चिकारा, कार्तिका महाजन, किरण चैधरी, अमन रावत आदि उपस्थित रहे।
पहल एक प्रयास ने गंगा घाट पर चलाया सफाई अभियान
Share.
