मेरठ 15 दिसम्बर (जन.)। फलावदा कस्बे में ऐतिहासिक दरगाह कुतुबशाह जमालुद्दीन की स्मृति में लगने वाले सालाना उर्स का आगाज पांच दिसंबर से होने के बाद गत दिवस मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय सांसद हरेंद्र सिंह मालिक ने फीता काटकर उर्स का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कुतुबशाह जमालुद्दीन की याद में लगने वाला सालाना उर्स मेला गंगा जमुना तहजीब का प्रतीक है। वहीं पूर्व चेयरमैन सैयद मैराजुद्दीन ने कहा कि सूफी संत हमारे देश के आदर्श पुरुष रहे हैं। कुतुबशाह जमालुद्दीन महान संत रहे हैं।
मेले भारतीय संस्कृति को बरकरार रखे हुए हैं। सभी को आपस में प्रेम के साथ मेले की शोभा बढ़ानी चाहिए। उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेता सैयद रिहानुद्दीन, पूर्व चेयरमैन नय्यर आलम कुरैशी, पूर्व चेयरमैन मिजी शफीकुद्दीन, पूर्व चेयरपर्सन पुत्र सैयद मौहम्मद ईसा, पूर्व चेयरमैन अब्दुस समद, अहमर जिया, मेला सदर नवाब सैफी, किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन तंजेब चैधरी, उबैदुल गनी, नफीस राजा, नईम कुरैशी, इमलाक कुरैशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नायाब मिर्जा ने किया।
सांसद हरेंद्र मालिक ने सालाना उर्स का आगाज
Share.
