Tuesday, January 27

ऐतिहासिक होगा 17 का हाईकोर्ट बैंच स्थापना के लिए बंद, चारों तरफ से संघर्ष समिति को मिल रहा है जनसमर्थन, संजय शर्मा राजेन्द्र सिंह राणा और गजेन्द्र सिंह धामा को बंद अभूतपूर्व रहने का विश्वास दिला रहे है

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर जारी आंदोलन लगता है कि अंतिम दौर में पहुंच गया है। क्योंकि इसके लिए संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट और महामंत्री राजेन्द्र सिंह राणा आदि द्वारा कल सम्पूर्ण बंद का किया गया आहवान शतप्रतिशत सफल होने की उम्मीद है क्योंकि मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और संघर्ष समिति के चेयरमैन रहे गजेन्द्र सिंह धामा के अनुसार अब यह सिर्फ वकीलों का प्रयास नहीं यह जन आंदोलन बन गया है। उनका कहना है कि 17 का बंद ऐतिहासिक होगा। तथा संघर्ष समिति द्वारा जो प्रयास किये जा रहे उन्हें भरपूर सफलता मिलेगी ऐसी खबरें आ रही है। बताते चले कि आजाद भारत में उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री संम्पूर्णानंद जी के द्वारा इस मांग को समर्थन दिया गया था। तब से मेरठ बार एसोसिएशन के जो भी पदाधिकारी होते है वो इसके लिए आंदोलन करने के साथ ही बड़े पदों पर बैठे राजनेताओं से मिलकर उन्हें अपनी बात समझाते चले आ रहे है। 17 का बंद जैसा सुनने और देखने को मिल रहा है ऐसा होगा जैसा आजतक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कभी नहीं हुआ होगा।

शिक्षाविद गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 कर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि बंद पूर्ण रूप से सफल होगा और शिक्षा संस्थान भी बंद रहेगें। सभी बंद में शामिल हो इसके लिए आज शाम बच्चों के हित में और अभिभावकों को कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रख सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से संपर्क कर जनहित में स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

बताते चले कि ट्रांसपोर्टर व्यापार संघ के सभी गुटों शिक्षकों सामाजिक धार्मिक संस्थाओं आदि द्वारा इस मांग का समर्थन करते हुए स्पष्ट कहा जा रहा है कि बैंच जरूरी है बंद को सफल बनाना है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बंद को समर्थन दे रहे है तो सत्ताधारी दल के लोग भी अपने तरीके से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग के लिए माहौल और समर्थन जुटा रहे है। बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्ससभा सदस्य डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने यह मांग उठाई थी तो गत दिवस मेरठ हापुड़ लोक सभा क्षेत्र के सांसद अरूण गोविल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मिलकर मेरठ में हाईकोर्ट बैंच बनने से 6 करोड़ लोगों को होगा फायदा बताते हुए अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंड़ल को मिलने का समय देने का आग्रह किया गया। बताते चले कि पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल हाईकोर्ट बैंच की मांग का हमेशा समर्थन करते हुए उच्च स्तर पर इस संदर्भ में जनभावनाओं से अवगत कराते रहे है। इस मांग के समर्थन में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल के अनुसार 17 को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक क्लीनिक बंद रहेंगे और डाक्टर मरीज नहीं देखेंगे। जागरूक नागरिकों के अनुसार यह आंदोलन ऐसा होगा जो अपने आप में इतिहास बनेगा। क्योंकि इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम नागरिकों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। कुल मिलाकर 17 का बंद अब वकीलों का नहीं जनआंदोलन बन गया है। और नागरिक एक दूसरे से कह रहे है कि भाई यह तो हमारे ही हित की बात है इसलिए इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लो। चाय नाश्ता बाद में पहले आंदोलन में हिस्सा लो। बताते चले कि जिला प्रशासन ने भी इस दिन ऐतिहयात के तौर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उच्च स्तर पर व्यवस्थाऐं की है। आवश्यकताअनुसार सिर्फ शंाति बनाये रखने हेतु बड़ी तादाद में जगह जगह सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती रहेगी। एक जानकारी के अनुसार संजय शर्मा राजेन्द्र सिंह राणा अमित शर्मा आदि द्वारा सीनियर अधिवक्ताओं गजेन्द्र सिंह धामा आदि के साथ सैंकड़ों जगह बाजार और मौहल्लों में जाकर समर्थन जुटाया। तो कचहरी स्थित नानकचंद सभागार में जाकर भी संगठन से जुड़े लोगों व पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह ने भी इस मांग को अपना भरपूर समर्थन दिया। जिससे ऐसा लगता था कि यह बंद अत्यंत सफल और रिकॉर्ड तोड़ होगा जिसके लिए संजय शर्मा के नेतृत्व को युवा अधिवक्ता हमेशा याद रखेंगे। बार एसोसिएशन द्वारा भी स्कूलों को बंद का आहवान किया गया है और स्कूलों के प्रधानाचार्य भी इस मामले में आंदोलन के साथ नजर आते है। संयुक्त व्यापार संघ अजय गुप्ता और संयुक्त व्यापार संघ नवीन गुप्ता गुट ने भी भरपूर समर्थन दिया है तो गढ़ रोड पर विकास गिरधर आदि व्यापारी नेता सक्रिय नजर आये। बुढ़ाना गेट पर अपार मेहरा तो सदर बाजार में संदीप गुप्ता एल्फा और अन्य व्यापारी नेता सुनील दुआ आदि बंद को समर्थन जुटाते दिखाई दिये।
(प्रस्तुतिः- अंकित बिश्नोई राष्ट्रीय महामंत्री सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए व पूर्व सदस्य मजीठिया बोर्ड यूपी संपादक पत्रकार)

Share.

About Author

Leave A Reply