मेरठ 17 दिसंबर (प्र)। व्यापार बचाओ संघर्ष समिति मेरठ के बैनर तले मंगलवार को शास्त्रीनगर, सेंट्रल मार्केट एवं जागृति विहार के व्यापारियों ने मौन जलूस निकाला। इसमें अधिवक्ता भी शामिल हुए। जिसमें हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की और शास्त्रीनगर-जागृति विहार में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लटकी ध्वस्तीकरण के संकट को लेकर सरकार से व्यापार बचाने की गुहार लगाई। मौन जलूस के माध्यम से व्यापारियों ने अपनी एकता प्रदर्शित की। व्यापारियों ने संदेश दिया कि वह सभी मिलकर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।
शास्त्रीनगर और जागृति विहार के व्यापारी समिति के बैनर तले नई सड़क पर भोलेश्वर मंदिर के समीप एकत्रित हुए। व्यापारियों ने व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मौन जुलूस निकाला। इस दौरान व्यापारी एक लाख परिवारों, व्यापारियों औक व्यापार को बचाने के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। मौन जलूस में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, मेरठ बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा, व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक जितेंद्र अग्रवाल, संरक्षक सतीश गर्ग, मुकेश जैन, नीरज त्यागी, मीडिया प्रभारी निमित जैन, राकेश बंसल, गौरव वरमानी आदि रहे।
शमन को करें आवेदन
सेंट्रल मार्केट प्रकरण को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन, पुलिस और आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों ने सेंट्रल मार्केट पहुंचकर व्यापारियों से वार्ता की। अवैध निर्माणों को शमन कराने के लिए आवेदन करने को कहा। एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह ने कहा नई आवास नीति के तहत जिन अवैध निर्माणों को शमन किया जा सकता है वे व्यापारी अपना आवेदन परिषद में तुरंत कर दें। उप आवास आयुक्त अनिल सिंह, अधीक्षण अभियंता राहुल यादव और अधिशासी अभियंता अभिषेक राज ने व्यापारियों को शमन से संबंधित जानकारी दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, सतीश गर्ग, राकेश बंसल, निमित जैन, विनीत गुप्ता, अंकुश जैन, शुभम दुबलिश, नरेंद्र राष्ट्रवादी रहे।
